Rt. Deputy Collector Arrest: रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, घर में कई लोगों को इकट्ठा कर करवा रही थी धर्मांतरण 

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार किया है. इस पर धर्मांतरण कराने के आऱोप हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: धर्मांतरण के एक मामले में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के गांधी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम ओमेगा टोप्पो उम्र 66 वर्ष बताया जा रहा है. जोकि ईसाई धर्म की मामले वाली है.

धर्म बदलवाने के हैं आरोप

दरअसल इस पूरे मामले में गिरफ़्तार रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो पर आरोप है वह पिछले दिनों 25 जनवरी 2026 को अपने निवास नमनाकल मोहल्ले में ईसाई धर्म का चंगाई घर्म सभा का आयोजन किया था. जिसमें कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था. इसी दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकताओं ने इसकी शिकायत गांधी नगर थाना में दी. जिसके बाद मौके में पुलिस अधिकारी पहुंचे और उक्त कार्यक्रम को रुकवा दिए. 

इस दौरान रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो और पुलिस अधिकारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई. ओमेगा टोप्पो ने धर्म सभा रुकवाने को लेकर पुलिस अधिकारियों से लीगल कागजात की मांग की.

थाने से भागने का आरोप

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने ईसाई धर्म का चंगाई सभा को बंद करवाते हुए कुछ लोगों को थाने में लाया गया. जिसमें रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो भी थी. इसी दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो थाने से भाग निकली. जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला की खोजबीन में जुट गई.इसी बीच पुलिस को पता चला कि वह अपने घर पर है. 

Advertisement

इस पर पुलिस ने बुधवार को उसे उसके निवास स्थल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ओमेगा टोप्पो के खिलाफ बीएनएस की धारा 270, 299 एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनिमय की धारा 5 (क) के तहत न्यायालय में पेश किया.

काफी संख्या ईसाई  धर्म के लोग चंगाई सभा में पहुंचे थे

दरअसल रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा के घर के बाहर काफी संख्या में वाहन खड़े होने के कारण जब स्थानीय लोगों ने इसका कारण पता लगाया तो उन्हें जानकारी मिली कि घर में ईसाई धर्म का चंगाई धर्म सभा हो रही है. जिसके बाद इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों के लोगों को हुई जिसके बाद बवाल हो गया. हिन्दू संगठनों के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चंगाई सभा में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसमें ईसाई धर्म के अलावा हिंदू धर्म के लोग भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था.

Advertisement

 पुलिस ने रजिस्टर किया था जब्त

पुलिस से कार्रवाई के दस्तावेज मांगने के बाद ओमेगा टोप्पो ने उन्हें एक रजिस्टर भी दिखाया और कहा कि इसमें जो लोग भी आए हैं उनके नाम और हस्ताक्षर हैं. इसके बाद पुलिस ने उक्त रजिस्टर को जब्त कर लिया.वहीं इस दौरान अन्य लोगों ने भी कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस को अंदर आने से रोक दिया और कहा कि सभा के बाद पूछताछ कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें सीएम साय इस दिन महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त करेंगे जारी, 68.47 लाख महिलाओं को मिलेंगे 641.34 करोड़ रुपये

Advertisement
Topics mentioned in this article