प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को खिलाई अबॉर्शन की दवा, युवती की मौत, मां ने लगाए गंभीर आरोप

CG News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जिसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने उसे गर्भपात की दवा दी थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से अबॉर्शन की दवा खाने से मौत का मामला सामने आया है. शबर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महामायापारा निवासी एक 22 वर्षीय युवती की मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतका की पहचान प्रिया पावले के रूप में हुई है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले में ही नाना-नानी के यहां रहने वाले एक युवक ने उसे गर्भपात की गोली दी थी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और अंततः उसकी मौत हो गई.

दरअसल इस संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका प्रिया पावले अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महामायापारा में रहती थी. वहीं पास में ही रहने वाले युवक गोलू विश्वकर्मा से उसके प्रेम संबंध थे. इस दौरान दोनों मिलते जुलते थे बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व पता चला कि प्रिया गर्भवती हो गई थी, लेकिन उसके घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी.

Advertisement

रविवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर प्रिया की छोटी बहन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में गोलू और उसके चाचा मनोज विश्वकर्मा मिले. अस्पताल ले जाने की बात पता चलने पर दोनों भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवती की गंभीर हालत देखकर जब उन्हें ब्लड लाने कहा गया तो वे वहां से चले गए और वापस नहीं लौटे.

Advertisement

परिजनों को नहीं थी जानकारी 

नर्सें ब्लड का इंतजार करती रहीं और परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं थी. काफी देर बाद जब प्रिया की मां अस्पताल पहुंचीं तो बेटी बेसुध हालत में मिली. अस्पताल स्टाफ ने बताया कि युवती ने गर्भपात की गोली खाई थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी. शाम करीब 5:07 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अब इस मामले में पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मृतिका की मां और बहन के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर की निगरानी में कराया गया. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

यह भी पढ़ें : MP to MH: दुनिया की सबसे बड़ी ग्राउंड वाटर रीचार्ज प्रोजेक्ट के लिए MP और महाराष्ट्र के बीच MoU


 

Topics mentioned in this article