महापौर की दो टूक, ठेकेदार भाजपाई हो या कोई और... घटिया काम किया तो तोड़कर दोबारा काम कराया जाएगा

Shoddy Construction Work: अंबिकापुर नगर निगम महापौर मंजूषा भगत ने प्रस्तावित लोक निर्माण कार्य को लेकर ठेकदारों सतर्क करते हुए दो टूक कहा कि ठेकदार भाजपाई हो या कांग्रेसी या किसी अन्य पार्टी का ही क्यों न हो, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AMBIKAPUR MUNICIPAL MAYOR WARNED CONTRACTOR FOR SHODDY CONSTRUCTION

Construction Work: अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में निर्माण को लेकर महापौर ने ठेकेदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है. महापौर न बुधवार को करोड़ों रुपए की लागत से प्रस्तावित सड़क, नाली और भवन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन के बाद दो टूक कहा कि निर्माण कार्य दुरुसत नहीं हुआ तो ठेकेदार किसी भी पार्टी से हो, उसे तोड़कर दोबारा बनाना होगा.

अंबिकापुर नगर निगम महापौर मंजूषा भगत ने प्रस्तावित लोक निर्माण कार्य को लेकर ठेकदारों सतर्क करते हुए दो टूक कहा कि ठेकदार भाजपाई हो या कांग्रेसी या किसी अन्य पार्टी का ही क्यों न हो, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया ने युवक को पहुंचा दिया JAIL, अपलोडेड फोटो से दहशत फैलाने के आरोप में भेजा गया जेल

'घटिया निर्माण पाया गया तो उसे तोड़कर दोबारा काम कराया जाएगा'

महापौर मंजूषा भगत ने कहा, “चाहे ठेकेदार किसी भी पार्टी से हो भाजपा या अन्य यदि घटिया निर्माण पाया गया तो उसे तोड़कर दोबारा काम कराया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के दौरान खराब सड़कों से जनता को हुई परेशानी के लिए वो जनता से माफी मांगती हैं. 

नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से होना है निर्माण कार्य

गौरतलब है अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न जोन में सड़क, नाली और भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित है. महापौर मंजूषा भगत प्रस्तावित निर्माण कार्य लापरवाही अथवा भ्रष्टाचार लेकर बहुत सतर्कता बरत रही है, इसलिए साफ लफ्जों में उन्होंने ठेकेदार से ईमानदारी बरतने की सलाह दी है.  

ये भी पढ़ें-EOW की छापेमारी में कोटेदार की अकूत संपत्ति का खुलासा, ठिकानों से आय से 175 फीसदी अधिक मिली संपत्ति

यही नहीं, महापौर मंजूषा भगत ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित निर्माण कार्यों में लापरवाही या घटिया सामग्री का उपयोग करते पाया गया, तो जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नगर निगम के सभी जोनों में प्रस्तावित निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन

महापौर ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनों में प्रस्तावित निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और  जल्द ही कई सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होंगे. महापौर ने भरोसा दिलाया कि इस बार निर्माण की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Viral Video: ऐसा क्या हुआ तहसीलदार मैडम की चढ़ गई त्यौरी, सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल