7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को पति ने पीट-पीटकर मार डाला, बिना बताए मायके जाने से हुआ था नाराज  

Murder Case: अंबिकापुर में एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Husband Killed Wife: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पति ने अपनी ही सात महीने की गर्भवती पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी पत्नी के मायके जाने से नाराज़ था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाएगा कटरापारा का बताया जा रहा है.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी सूचना 

दरअसल सीतापुर थाना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी कि राजु दास अपनी पत्नी को घर में मारपीट कर रहा है जिससे उसकी पत्नी काफी चिल्ला रही है. घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो राजूदास के घर में ताला लगा देख वापस चली गई. लेकिन जब पुलिस को राजूदास के भागने की जानकारी मिली तो वह पुनः उसके घर पहुंच जांच की तो घर के अंदर राजूदास की पत्नी मृतिका मनबसिया का शव पड़ा हुआ था. 

पुलिस ने तत्काल इस मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी राजूदास को गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया तो उसने अपनी पत्नी मनबसिया की हत्या करना स्वीकार किया.

बिना बताए मायके जाने से नाराज़ था पति 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना दिनांक 7 नवंबर को जब राजूदास काम करने गया था इसी दौरान उसकी पत्नी उसे बिना बताए अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद राजूदास उसके लेने उसके घर गया उसे घर लेकर आया. जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को बुरी तरह डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने मृतिका के शरीर में पेचकस चुभाया जिसका निशान शरीर में है.

Advertisement

दोनों ने किया था प्रेम विवाह 

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तकरीबन दो वर्ष पूर्व ही आरोपी राजू और मृतिका मनबसिया ने प्रेम करते हुए विवाह किया था.आरोपी राजूदास अपने घर में ही किराने का दुकान का संचालन करता था. उसके काम में उसकी पत्नी मृतिका मनबसिया भी हाथ बंटाया करती थी. आरोपी नशे का आदी था. जिसके कारण आज दिन दोनों के बीच विवाद होता था. 

बताया जा रहा है कि घटना दिनांक को जब आरोपी घर में नहीं था, उसी दौरान पड़ोस की एक महिला के बहकावे में मृतका मनबसिया घर खुला छोड़ कर अपने मायके चली गई थी. जिससे वह काफी आक्रोशित था, जिससे घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

सात माह की गर्भवती थी मृतिका

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतिका के 
शरीर में डंडा से पिटाई करने का निशान और पेंचकस चुभाए जाने का निशान स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है. संभवतः मौत का कारण प्रारंभिक तौर पिटाई है. पुलिस जांच में यह भी तथ्य सामने आया है कि मृतिका 7 माह की गर्भवती थीं संभवतः यह उसका पहला बच्चा था.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ये भी पढ़ें प्रमोशन के चक्कर में नगर निगम की लेडी अफसर ने कर दिया बहुत बड़ा कांड,  FIR दर्ज होते ही हुई फरार

Advertisement

Topics mentioned in this article