Substation Inauguration: उद्घाटन का बटन दबाते ही सब स्टेशन हो गया ब्लास्ट, बिना भाषण दिए वापस लौटे विधायक

Inaguration Blast: घटना के बाद बिजली विभाग ने सब स्टेशन की सभी तकनीकी खामियों की समीक्षा का आश्वासन दिया है. यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों में कोई कमी न रहे. घटना से निश्चित रूप से नगर विधायक अमर अग्रवाल असहज हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI इमेज

Substation inauguration: बिलासपुर जिले में मंगलवार को बिजली विभाग के सब स्टेशन का उद्घाटन के लिए पहुंचे नगर विधायक अमर अग्रवाल एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. दरअसल, जैसे ही विधायक ने उद्घाटन वाला स्विच दबाया केबल में ब्लास्ट हो गया और तेज धमाके के साथ पूरा सब स्टेशन धुआं-धुआ हो गया.

दरअसल, नगर में स्थापित नए सब स्टेशन के उद्घाटन के लिए बिजली विभाग ने नगर विधायक अमर अग्रवाल को बुलाया था, लेकिन विधायक ने जैसे ही उद्घाटन के लिए स्विच दबाया केबल में तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया. इससे विधायक असहज हो गए और नाराजगी में बिना भाषण दिए वहां लौट गए.

स्विच ऑन करने के बाद सब स्टेशन का संचालन शुरू होना था, लेकिन...

घटना साइंस कॉलेज स्थित सब स्टेशन का है, दुर्घटना उद्घाटन के समय घटना घटी. हालांकि इससे पहले सरकंडा मुक्तिधाम में सब स्टेशन का उद्घाटन में कोई समस्या नहीं हुई थी. साइंस कॉलेज सब स्टेशन के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक अमर अग्रवाल ने स्विच दबाना चाहा, केबल में धमाका हो गया.

 धमाके ने बिगाड़ा विधायक का मूड, बिना भाषण दिए लौटे

घटना के बाद नगर विधायक अमर अग्रवाल इतना असहज हो गए कि बिना संबोधन के ही लौट गए. कार्यक्रम में मौजूद बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों की तैयारियों पर नाराजगी जाहिर की. महापौर रामशरण यादव ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

घटना के बाद बिजली विभाग ने सब स्टेशन की सभी तकनीकी खामियों की समीक्षा का आश्वासन दिया है. यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों में कोई कमी न रहे. घटना से निश्चित रूप से नगर विधायक अमर अग्रवाल असहज हो गए. 

बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक को दी सफाई

सब स्टेशन में धमाके के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने विधायक को सफाई दी, लेकिन विधायक नहीं माने और वापस लौट गए. मामले पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना तकनीकी खामी के कारण हुई. हालांकि उद्घाटन के मौके पर हुआ धमाका किसी को भी असहज कर सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-