6 साल की बच्ची से रेप, फिर निर्मम हत्या; आरोपी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने लिया बड़ा फैसला

Durg Child Girl Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रामनवमी वाले दिन एक बच्ची से बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या भी कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: दुर्ग में रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है. महज 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध ने न सिर्फ समाज को झकझोर कर रख दिया, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है.

इस अमानवीय कृत्य के विरोध में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला अधिवक्ता संघ की एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने की. बैठक में मासूम के साथ हुई बर्बरता की कड़ी निंदा करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आरोपी की ओर से कोई भी अधिवक्ता पैरवी नहीं करेगा.

Add image caption here

नहीं मिले कोई सहानुभूति

संघ ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को समाज की कोई सहानुभूति नहीं मिलनी चाहिए. उसे कानून के तहत कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह की घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो.

संघ के सचिव ने जारी की अधिसूचना

संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने एक आधिकारिक सूचना जारी कर जिले के सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे इस मामले में आरोपी की ओर से किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता न दें.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब और सियासत का पुराना नाता! कांग्रेस का आरोप- BJP सरकार में खुलीं दारू की 700 नई दुकानें

Topics mentioned in this article