विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2025

अदाणी फाउंडेशन की इस खास मौके पर बड़ी पहल, 2800 से अधिक यूनिट रक्तदान, 37,000 से ज्यादा पौधों का किया रोपण

Adani Foundation : अदाणी फाउंडेशन की पहल पर छत्तीसगढ़ में चार दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. बता दें, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी के जन्मदिवस पर 2800 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया. वहीं, 37,000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया.

अदाणी फाउंडेशन की इस खास मौके पर बड़ी पहल, 2800 से अधिक यूनिट रक्तदान, 37,000 से ज्यादा पौधों का किया रोपण

Adani Foundation News :  अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक सरोकार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, छत्तीसगढ़ के सात जिलों में 20 से 24 जून तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह पहल अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के 63वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में की गई, जिसे 'अदाणी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यह आयोजन समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना से प्रेरित था.

रक्तदान अभियान के दौरान रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार और दुर्ग जिलों में समूह के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने मिलकर कुल 2,846 यूनिट रक्तदान किया.

Latest and Breaking News on NDTV

अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज द्वारा सरगुजा में न केवल 269 यूनिट रक्तदान किया गया, बल्कि स्थानीय जैव विविधता को सहेजते हुए 37,150 से अधिक स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया गया. रायगढ़ की गारेपेल्मा-3 परियोजना में 140 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया. इसके अलावा अदाणी पॉवर लिमिटेड: रायपुर- 824 यूनिट, रायगढ़- 499 यूनिट, कोरबा- 655 यूनिट, अदाणी सीमेंट लिमिटेड: अंबुजा सीमेंट, भाटापारा- 149 यूनिट, एसीसी सीमेंट, जामुल- 308 यूनिट...सभी रक्त यूनिट संबंधित जिलों की रेड क्रॉस सोसाइटी और राजकीय अस्पतालों को प्रदान किए गए.

इस उपलक्ष्य पर रायपुर स्थित अदाणी समूह के राज्य कार्यालय द्वारा राम मंदिर, वीआईपी रोड में सामूहिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

गौरतलब है कि अदाणी समूह ने देशभर में एक विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया है, जो 21 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 206 शहरों में आयोजित किया गया. इस अभियान ने इस बार 27661 यूनिट (लगभग 11,100 लीटर) रक्त एकत्र किया.

83000 से अधिक मरीजों को लाभ मिलने की संभावना

Latest and Breaking News on NDTV

यह पहल अदाणी हेल्थकेयर टीम के नेतृत्व में संचालित की गई. इस रक्त संग्रह से 83000 से अधिक मरीजों को लाभ मिलने की संभावना है, क्योंकि इससे संपूर्ण रक्त, पीसीवी, प्लेटलेट कंसंट्रेट्स, प्लाज्मा, एफएफपी, क्रायोप्रेसिपिटेट और एल्ब्यूमिन जैसे कई जीवन रक्षक रक्त घटकों की आपूर्ति संभव होगी.

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अदाणी  ने कहा, "मैं हमारे अदाणी परिवार का दिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने आगे आकर इस सेवा कार्य को सार्थक बनाया. आपकी उदारता अनगिनत जीवनों को छूएगी."

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह अनुसार, रक्तदान की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें केवल 350-400 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है, और शरीर कुछ ही समय में इसकी पूर्ति कर लेता है. 18 से 60 वर्ष की उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है.

अदाणी फाउंडेशन अनेक क्षेत्रों में सतत रूप से कार्य किया जा रहा

छत्तीसगढ़ में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत आजीविका और सामुदायिक विकास जैसे अनेक क्षेत्रों में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है. गौतम अदाणी की दूरदृष्टि और सेवा भाव से प्रेरित होकर, समूह का प्रयास है कि ऐसे सामाजिक उपक्रमों से न केवल स्थानीय समुदायों का सशक्तिकरण हो, बल्कि एक समावेशी और समृद्ध भारत की नींव भी मजबूत हो.

ये भी पढ़ें- पूर्व CM दिग्विजय सिंह को एमपी-एमएलए कोर्ट का नोटिस, BJP विधायक की छवि धूमिल करने का है आरोप 

ये भी पढ़ें- मनचले को महिला ने सिखाया सबक, बीच सड़क पर जमकर की धुनाई; छेड़छाड़ की बात आई सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close