अदाणी फाउंडेशन फ्री में देगा कंप्यूटर और AI ट्रेनिंग, रायगढ़ में महिलाओं और युवतियों को रोजगार के अवसर होंगे तैयार

रायगढ़ जिले में अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं और युवतियों को कंप्यूटर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शिक्षा देने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ना और उन्हें रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार करना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रायगढ़ जिले में में अदाणी फाउंडेशन ने स्थानीय महिलाओं और युवतियों को तकनीकी शिक्षा से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम मिलुपारा और कुंजेमुरा में निशुल्क कंप्यूटर एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ना और उन्हें रोजगार के नए अवसरों के लिए तैयार करना है.

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, टाइपिंग कौशल, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के मूल तत्व, इंटरनेट और ईमेल का उपयोग तथा डिजिटल सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग और महत्व पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को कंप्यूटर और एआई दोनों के प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे. इस पहल से कुल 50 महिलाएं और युवतियां लाभान्वित होंगी, जिससे वे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगी.

कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल

मिलुपारा में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्धव भगत (सरपंच, ग्राम पंचायत मिलुपारा) द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  सीताराम चौधरी (उपसरपंच), दिलीप नायक, प्रेम शंकर पटेल, ओथराम सिदार तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. अदाणी समूह से विवेक रायकर (जीपी साइट हेड) और  राघवेन्द्र शर्मा (संदक प्रमुख) ने कार्यक्रम में भाग लिया.

कुंजेमुरा में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि यज्ञसेनी उमेश सिदार (जनपद सदस्य) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष संजुक्ता ललित खेश (सरपंच, ग्राम पंचायत कुंजेमुरा) द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि  उमेश सिंह सिदार, रत्ना निषाद, सुमन निषाद, रामवती सहिस तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अदाणी फाउंडेशन से मनीष शुक्ला (सीएसआर प्रमुख) एवं पूरी सीएसआर टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई.

Advertisement

अदाणी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह पहल महिलाओं को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. तकनीकी जागरूकता बढ़ने से स्थानीय समुदाय में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा.

Topics mentioned in this article