धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला से पैसे की डिमांड और शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव रखने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने 11 सितंबर को जीवनदीप समिति में वार्ड आया पद के लिए आवेदन किया था. इसके बाद 14 सितंबर को जीवनदीप समिति के वार्ड ब्वॉय राहुल इमलकर (26) का महिला के पास कॉल गया. उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि जब अगले दिन पीड़ित महिला कार्यालय पहुंची तो आरोपी राहुल ने वार्ड आया की नौकरी के लिए 30 से 40 हजार रुपये मांगे. साथ ही आरोप लगाया कि अगर रुपये नहीं दिए तो शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला.
वहीं, आरोपी राहुल ने 18 सितंबर को भी अस्पताल परिसर में महिला के साथ अश्लील हरकतें की. इसके बाद पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया. एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा थाने में शिकायत कर्ज कराने के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. जांच में पीड़िता की बातें सही निकलीं. जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी धमतरी जिले के रामपुर वार्ड का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल ने पुलिस क्वार्टर में लगाई फांसी, इंदौर और अहमदाबाद में चल रहा था इलाज