बलौदाबाजार पुलिस पर लूट के आरोपियों को थाने से छोड़ने का लगा आरोप, जांच करेंगे अफसर 

बलौदाबाजार की पुलिस पर लूट के आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत एसपी से भी हुई है. हालांकि अफसरों ने पूरे मामले के जांच की बात कही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़  के बलौदा बाजार जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायत में कहा गया है कि सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट जैसे संगीन अपराध के आरोपियों को बिना न्यायालय की अनुमति और बिना जमानत के थाने से छोड़ दिया. पूरा मामला चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा देर रात ट्रक खींचकर ले जाने और पैसों की जबरन मांग से जुड़ा हुआ है.

ये है मामला 

दरअसल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसेड़ा निवासी आकाश साहू ने एसपी से शिकायत कर बताया कि चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आशुतोष मिश्रा और उसके साथी उनके घर देर शाम पहुंचे और ट्रक खींचकर ले जाने की धमकी देते हुए 56 हजार रुपये की जबरन मांग की. पैसे नहीं देने पर गाली-गलौच कर रात में ट्रक खींचकर ले गए. मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने लूट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया.

पुलिस पर लगे आरोप

आरोप है कि 22 जुलाई को सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर महज दो घंटे में बिना जमानत और कोर्ट आदेश के थाने से छोड़ दिया. पीड़ित आकाश साहू ने थाना प्रभारी पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और जांच में आवश्यकता पड़ने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें निकला खजाना ही खजाना...बकरी चरा रहे ग्रामीण को मिला गड़ा हुआ धन, देखने के लिए जुट गई लोगों की भीड़ 

Advertisement
Topics mentioned in this article