मनेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार पर ACB की बड़ी कार्रवाई, PWD का इंजीनियर 21 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर छत्रपाल बंजारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एमसीबी (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां लोक निर्माण विभाग (PWD) में तैनात इंजीनियर छत्रपाल बंजारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी, ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, सब इंजीनियर छत्रपाल बंजारे ने ठेकेदार अंकित मिश्रा से बिल पास करने और भौतिक सत्यापन करने के एवज में 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. बाद में यह सौदा 21 हजार रुपये पर तय हुआ. ठेकेदार रिश्वत देने को तैयार नहीं था, जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत एसीबी सरगुजा कार्यालय को दी.

एसीबी डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि प्रकरण का प्रार्थी अरविंद मिश्रा निवासी मनेंद्रगढ़ ने 24 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि जून में लोक निर्माण विभाग ने लगभग आठ 8 लाख 58 हजार रुपये की लागत से न्यायालय मनेंद्रगढ़ परिसर में अतिरिक्त अधिवक्ता कक्ष निर्माण का वर्क ऑर्डर जारी किया था.

प्रार्थी ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया था और रनिंग बिल के रूप में उसे पहली किश्त में करीब तीन लाख रुपये का भुगतान मिल चुका था, जबकि शेष पांच लाख अन्ठावन हजार रुपये अभी भुगतान होना था. इसके लिए सब इंजीनियर छत्रपाल बंजारे से कई बार भौतिक सत्यापन करने का अनुरोध किया गया, लेकिन बंजारे ने पहली किश्त में मिले तीन लाख रुपये पर 6 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग की.

Advertisement

शिकायत के बाद 25 अक्टूबर को एसीबी उप निरीक्षक वितपाल सिंह को प्रार्थी के साथ भेजकर मामले की सत्यता की जांच कराई गई, जिसमें आरोपी द्वारा 21 हजार रुपए लेने की सहमति की पुष्टि हुई. इसके बाद 30 अक्टूबर को एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर बंजारे को 21 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.