छत्तीसगढ़ के रहने वाले 15 नक्सली आंध्रप्रदेश में गिरफ्तार, सभी बड़े कैडर के, आज एलुरू पुलिस करेगी खुलासा 

Naxalites Arrest: छत्तीसगढ़ के रहने वाले 15 नक्सली आंध्रप्रदेश में गिरफ्तार हुए हैं. एलुरू जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Arrested In Aandrapradesh:आंध्रप्रदेश की एलुरु जिले की पुलिस ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली बड़े कैडर के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. इनकी पहचान होना अभी बाकी है. 15 नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुष्टि आंध्रप्रदेश की पुलिस ने की है. 

पुलिस कर सकती है खुलासा 

एलुरु जिले और  ग्रेहाउंड्स टीम ने मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत जिले की पुलिस ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में 4 महिलाएं और 11 पुरुष हैं. पुलिस अभी भी उनके बारे में विवरण इकट्ठा कर रही है. बताया जा रहा है कि इसमें नक्सली नेता देवजी का सुरक्षागार्ड भी शामिल हो सकता है. 

आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड और पुलिस ने कल 18 नवंबर को एक करोड़ के इनामी नक्सली हिड़मा को मार गिराया है. इस बीच इस प्रदेश की पुलिस को एक और बड़ी सफलता नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली है. 

एलुरू जिले के एसपी के. प्रताप शिवा किशोर ने बताया कि 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कुछ हथियार भी जब्त किए गए हैं. वे सभी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं.उन पर निगरानी रखी जा रही है और हम इनके बारे में ज्यादा जानकारी एकत्रित कर रहे हैं. इसके बाद ही विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढे़ं माड़वी हिड़मा की ये बड़ी गलती और एनकाउंटर में हो गया ढेर, जानें सुरक्षा बलों के चक्रव्यूह में कैसे फंसा हिड़मा

Topics mentioned in this article