छत्तीसगढ़ : राज्य स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, तीन दिनों तक होगा ये समारोह

CG Foundation Day : छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 इस बार काफी खास होने जा रहा है. एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस तीन दिवसीय राज्योत्सव में शिरकत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, तीन दिनों तक होगा ये समारोह.

Chhattisgarh State Foundation Day : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर इन दिनों रायपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें ये राज्योत्सव तीन दिनों तक होगा. इसका शुभारंभ 4 नवंबर को होगा. समापन 6 नवंबर को होगा. कार्यक्रम स्थल नया रायपुर अटल नगर में होगा.सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं.

एमपी के सीएम करेंगे उद्घाटन

राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन 4 नवंबर को संध्या 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे. राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा

Advertisement

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

वहीं, इस राज्य अलंकरण समारोह और राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा. इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 4.30 बजे से होगी. बालीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी.

Advertisement

आखिरी दिन पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी

इससे पूर्व रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत और  विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं दूसरे दिन शाम 5 बजे से  पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा,  सुरेन्द्र साहू, भोला यादव के साथियों द्वारा लोक धुन, मोहन नायडू के साथियों द्वारा द मून लाइट रागा, राजेश अवस्थी, आरू साहू और नीति मोहन की प्रस्तुति होगी. वहीं, आखिरी दिन पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Fight Viral Video: जमीन पर पटकर डंडे और लात-घूंसे से पीटते रहे युवक को, तमाशा देखते रहे लोग... 

आकर्षक प्रदर्शनी लगेगी

इस कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे. राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे.

ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ में हाथियों की मौत कैसे? WCCB की स्पेशल टीम करेगी जांच