Stranger Pool Party in Raipur: भाठागांव में एसएस फार्म हाउस में स्ट्रेन्जर पूल पार्टी के आयोजन की तैयारी चल रही थी. इवेंट का प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था. इसके के लिए अपरिचित क्लब नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था. इस मामले की भनक लगते ही पुलिस ने इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले आर्गेनाइजर, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले, प्रमोशन व प्रमोट करने वाले कुल 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट के अलावा, थाना तेलीबांधा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाना में अपराध संख्या 592/25 के तहत धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इवेंट में जिन व्यक्तियों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर अपनी एंट्री कराई है, ऐसे व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है.
आरोप ऐसे चढ़े हत्थे
साइबर विंग की टीम ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों और वेब पोर्टल पर प्रसारित हो रहे पोस्टर व इससे संबंधित मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया. तकनीकी विश्लेषण के दौरान आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की गई. इसके बाद इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ेंः- Nude Party: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस तारीख को होगी न्यूड पार्टी, राज्य की सियासत में आया भूचाल
ये जिम्मेदारी निभा रहे थे आरोपी
आरोपी संतोष जेवानी और अजय महापात्रा इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले थे. आरोपी संतोष गुप्ता जिसका भाठागांव में एसएस नाम से फार्म हाउस है. इस इवेंट के लिए संतोष गुप्ता ने अपना फार्म हाउस उपलब्ध कराया था. इसके अलावा, आरोपी अवनीश गंगवानी ने इवेंट का प्रमोशन कराया जा रहा था और WHAT IS RAIPUR नाम से इवेंट का प्रमोशन कर रहा था. वहीं, आरोपी जेम्स बेक व्हीआईपी रोड तेलीबांधा रायपुर स्थित हाइपर क्लब का मालिक और संचालक है, जो दीपक सिंह व देवेन्द्र कुमार यादव के साथ मिलकर अपने क्लब के माध्यम से इस इवेंट को प्रमोट कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः- Nude Party मामला: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, रायपुर SP से दो दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट