Police Transfer in CG: छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 58 DSP का हुआ ट्रांसफर; देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में बुधवार शाम को बड़ा फेरबदल हुआ है. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 58 DSP का तबादला किया गया है, जिनमें 45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी और 6 डीएसपी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन में बुधवार शाम को बड़ा फेरबदल हुए है. पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 45 डीएसपी (DSP), 7 सहायक सेनानी और विभिन्न शाखाओं के 6 डीएसपी का स्थानांतरण (DSP Transfer) किया गया है.

इस तबादले की सूची में हाल ही में निरीक्षक से डीएसपी पद पर पदोन्नत अफसरों को भी नई पदस्थापना दी गई है. नई जिम्मेदारियों के बीच रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का सीएसपी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कई अन्य अफसरों को भी अलग-अलग जिलों और शाखाओं में भेजा गया है.

गृह विभाग ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए तबादले किए हैं. गृह विभाग ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए ये तबादले किए हैं. इस फेरबदल से मैदानी इलाके और सरगुजा के अफसर प्रभावित हुए हैं.