नारायणपुर में 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कहा- हम सामान्य जीवन जीना चाहते हैं...

Naxalites surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सात महिलाओं समेत 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

Naxalites surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को सात महिलाओं समेत 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया. माओवादियों की कुतुल क्षेत्र समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. 

उन्होंने प्रतिबंधित संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेदों और "खोखले" माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला दिया. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया. उन्होंने यह भी कहा कि वे नारायणपुर के माड़ क्षेत्र में तेजी से सड़कों के निर्माण सहित किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं और अब से वे सामान्य जीवन जीना चाहते हैं. 

सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले कार्यकर्ता जनताना सरकार, मिलिशिया, चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम - माओवादियों की एक सांस्कृतिक शाखा) और माओवादियों के निचले स्तर के सदस्यों के रूप में सक्रिय थे. उन्होंने इस घटनाक्रम को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता बताया. 

अब तक 71 नक्सलियों ने किया सरेंडर 

इसके साथ ही जनवरी 2024 से अब तक जिले में 71 वरिष्ठ और निचले कैडर आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इसी अवधि के दौरान 60 से अधिक माओवादी मारे गए और 50 गिरफ्तार हुए. उन्होंने कहा. "सरकार की पुनर्वास नीति के लाभ, जिसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को घर और नौकरी दी जा रही है, ने उन्हें आकर्षित किया है. पुलिस के 'माड़ बचाओ अभियान' ने उन्हें एक नई उम्मीद दी है. हम सभी नक्सलियों से अपील करते हैं कि बाहरी लोगों की भ्रामक विचारधारा से बाहर आने का समय आ गया है और अब माड़ को उसके मूल निवासियों को वापस सौंपने का समय आ गया है, जहां वे बिना किसी डर के सामान्य जीवन जी सकें." 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई और सरकार की नीति के अनुसार उनका आगे पुनर्वास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-दूल्हे को चुकानी पड़ी स्टंटबाजी की कीमत, दुल्हन की विदाई के लिए पुलिस से करनी पड़ी मिन्नत...