25 लाख रुपए इनामी नक्सली लीडर प्रभाकर गिरफ्तार, नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप?

Rewarded Naxlite Arrested: साल 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर पर पुलस 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखा है. नक्सलियों ने सुरक्षित तरीके से प्रभाकर को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने को कहा है था. हालांकि पुलिस ने  प्रभाकर की गिरफ्तारी से इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Naxalite leader Prabhakar Arrested

Naxalite Arrested In Kanker: कांकेर जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ के नयापारा नदी किनारे नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके नक्सली लीडर प्रभाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से कहा है कि 19 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर अंतागढ़ से ही प्रभाकर को गिरफ्तार किया गया है.

साल 1997 से नक्सल संगठन में सक्रिय प्रभाकर पर पुलस 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखा है. नक्सलियों ने सुरक्षित तरीके से प्रभाकर को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश करने को कहा है था. हालांकि पुलिस ने  प्रभाकर की गिरफ्तारी से इनकार किया है.

गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे लगातार नक्सली गिरफ्तार किए जा रहे हैं और नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, जिन्हें सरकार पुनर्वास योजना के तहत मुख्य धारा में लाने का ्प्रयास कर रही है. 

मार्च, 2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छ्त्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खाते के लिए तिथि निश्चित कर दी है. शाह ने दावा किया है कि मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री शाह कई मौकों पर नक्सलियों के विरूद्ध लड़ाई में सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-