Police Transfer: वर्षों से एक ही थाने में जमे पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला, 171 पुलिसकर्मी भेजे गए इधर-उधर

Police Personnel Transfer: जशपुर जिले में एसएसपी ने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है. ये लोग कई सालों से एक ही थाने में तैनात थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है. इनमें प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल, Head Constable) और आरक्षक (कॉन्स्टेबल, Constable) शामिल हैं. पुलिस प्रशासन का कहना है कि ये पुलिसकर्मी वर्षों से एक ही थाने में जमे हुए थे. जिले में कुल 171 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हुआ है.

एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्षों से एक ही थाने में जमे पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर का आदेश पारित हुआ है. इनमें कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इनमें 29 हेड कॉन्स्टेबल और 142 कॉन्स्टेबल हैं.

पुलिस बल में नई ऊर्जा की उम्मीद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Jashpur SSP) शशि मोहन सिंह के इस कदम से पुलिस बल में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है. यह तबादला उन पुलिस कर्मियों पर केंद्रित है, जो कई वर्षों से एक ही थाने में अपनी सेवाएं दे रहे थे. एसएसपी शशि मोहन सिंह के इस निर्णय को पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और कार्यकुशलता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

इन तबादलों के बाद, संबंधित पुलिसकर्मियों को जिले के भीतर ही अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने और विभिन्न थानों में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. इस बड़े फेरबदल से पुलिस प्रशासन में नई गतिशीलता आने की संभावना है.

Advertisement

इन थानों में पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर

दुलदुला, जशपुर थाना, बगीचा, नारायणपुर, कांसाबेल, कुनकुरी, पत्थलगांव, तुमला, फरसाबहार, बागबहार, अजाक, मनोरा, आस्ता, सन्ना, बगीचा, गोरिया, लोदाम.

ये हैं पुलिस चौकियां

मनोरा चौकी, सोनक्यारी, पंड्रापाठ, करडेगा चौकी, कोतबा चौकी

ये भी पढ़ें- Jabalpur Airport: जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, आरोपी ने एक ही जैसा मेल 40 जगह भेजा

Topics mentioned in this article