चाकू लेकर स्कूल पहुंचा 11 साल का छात्र, बोला- सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा; मचा हड़कंप

Gariaband School Student: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक 11 वर्षीय छात्र चाकू लेकर स्कूल जाता था. एक बार हड़कंप तब मच गया, जब उसने छात्रों और शिक्षकों को धमकी दे दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Child  in School with Knife: छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम सरकड़ा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक सरकारी स्कूल में कक्षा में पढ़ने वाला 11 साल का छात्र लगातार चाकू लेकर स्कूल पहुंच रहा था. बताया जा रहा है कि वह दो से तीन दिनों से चुपचाप चाकू लाकर क्लास में रखता था और कभी-कभी लहराते हुए दूसरों को धमकी भी देता था.

स्थिति उस वक्त और गंभीर हो गई, जब बच्चे ने क्लास के बीच में ही कहा कि मैं सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा. इस पर टीचर्स ने एहतियातन बच्चे का वीडियो बनाकर साक्ष्य तैयार किया. इस वीडियो में वह चाकू के साथ साफ नजर आ रहा है.

Advertisement

अधिकारियों तक पहुंचा मामला

स्कूल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी है. वहीं, दूसरी ओर अभिभावकों में डर और चिंता का माहौल बन गया है. गांव के लोग इस घटना को लेकर काफी हैरान हैं, क्योंकि इतनी कम उम्र में इस तरह की हरकत समझ से परे हैय

Advertisement

मानसिक स्थिति की जांच की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए और जरूरत हो तो उसकी काउंसलिंग कराई जाए. स्कूल स्टाफ का भी कहना है कि ऐसे मामलों से बाकी बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर असर पड़ता है. फिलहाल, वीडियो वायरल हो चुका है और प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. गांव में अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बच्चों को किस ओर ले जा रहा है बदलता समाज और मोबाइल का असर.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, अब तक 6 ढेर; नारायणपुर के जंगलों में एनकाउंटर अब भी जारी