देशभर में 120 नई जगहों से हवाई उड़ान शुरू करेगी सरकार, बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 120 नई जगहों से हवाई उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 120 नई जगहों से हवाई उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना से छोटे शहर भी आपस में जुड़ जाएंगे. बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे.

विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में कनेक्टिविटी पर भी पूरा फोकस है. उड़ान योजना को बड़ा विस्तार दिया गया है. अगले 10 सालों में 120 नई जगहों से हवाई सेवा शुरू होगी. इससे कई छोटे शहर आपस में जुड़ेंगे. 

वित्त मंत्री ने कहा कि उड़ान स्कीम के तहत अगले 10 साल में 120 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इस योजना से पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिलों में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट की भी तस्वीर बदलेगी. 

दरअसल मोदी सरकार ने साल 2016 में उड़ान योजना की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा था कि वह फ्लाइट में चप्पल पहने लोगों को चढ़ते देखना चाहते हैं. 27 अप्रैल 2017 को उन्होंने दिल्ली और शिमला के बीच पहली लोकल उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसके बाद देश के कई छोटे शहर इस योजना के तहत एयर कनेक्टिविटी से जुड़ें हैं. इसका अच्छा फायदा लोगों को मिल रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे

ये भी पढ़ें किसानों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, 5 लाख रुपए हुई KCC लिमिट, PM धनधान्य योजना का भी ऐलान

Advertisement

ये भी पढ़ें Budget 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, भोपाल में 7 तो इंदौर में 6.50 रुपए कम हुई कीमत

Topics mentioned in this article