Gold Price Today: दिवाली (Diwali) से पहले त्योहारी हफ्ते सोने की कीमतों में बड़ी तेजी देखने को मिली. इस कारण पीली धातु की कीमत ऑल-टाइम हाई के करीब बनी हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,29,584 रुपये है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 1,21,525 रुपये थी, जो कि सोने की कीमत में 8,059 रुपये की बढ़त को दर्शाता है.
22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,18,699 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,11,317 रुपये था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 91,144 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97,188 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 4,730 रुपये बढ़कर 1,69,230 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,64,500 रुपये प्रति किलो थी.
इस वजह से सोने की कीमत में आई तेजी
सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है, जो कि अमेरिकी शटडाउन और टैरिफ के कारण और बढ़ी है. वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है.
सोने की कीमत और भी बढ़ने के हैं आसार
दुनिया के बड़े निवेश बैंकों में से एक गोल्डमैन सैश का कहना है कि सोना अगले साल तक 5,000 डॉलर प्रतिशत औंस तक जा सकता है, जो कि फिलहाल 4,200 डॉलर प्रति औंस के आसपास है.
ये भी पढ़ें- NDTV World Summit 2025: वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सचिन जैन ने बताया सोना हर दौर में क्यों है सुरक्षा कवच?
इस वजह से भी कीमती धातुओं में आ रही है तेजी
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे रहने के कारण बुलियन मार्केट में लगातार खरीदारी देखी जा रही है. इसके अलावा अमेरिकी सरकार के शटडाउन के कारण सरकार से जुड़े डेटा रिलीज नहीं हो रहे हैं, जिससे निवेशक निवेश के लिए सोने को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सोने के लिए सपोर्ट 1,28,000 रुपये और रुकावट 1,33,000 रुपये के आसपास है.