Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन के ताजा दाम

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Petrol-Diesel Price Today: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम जारी हो गए हैं. शनिवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 0.01 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में ईधन के दाम में 0.08 पैसे की कमी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी

शनिवार, 19 जनवरी को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें अपडेट हो गई है. दरअसल, भारतीय तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे फ्यूल के ताजा रेट जारी करती है. ताजा अपडेट के मुताबिक, फ्यूल के दाम में बदलाव हुए हैं. मध्य प्रदेश में आज फ्यूल के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम में गिरावट देखी जा रही है.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल 109.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल  94.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बीते दिन प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 109.71 और 94.89 रुपये प्रति लीटर थी. यानी शुक्रवार के तुलना में शनिवार को पेट्रोल के दाम में 0.01 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 103.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.68 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल की कीमत 96.76 रुपये प्रति लीटर थी. यानी शुक्रवार की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.08 पैसे की कमी आई है.

मध्य प्रदेश के इन शहरों में ईधन के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है. अनूपपुर में पेट्रोल की औसतन कीमत 111.80  रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.81 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.66 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल औसतन 108.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.91 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. अगर खंडवा की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन रेट 111.39 रुपये प्रति लीटर से कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.44 रुपये प्रति लीटर है. कटनी की बात करें तो यहां पेट्रोल 110.08 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Ram Mandir Ayodhya: माथे पर तिलक, हाथ में धनुष-बाण...गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर आई सामने

रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. रायगढ़ में पेट्रोल औसतन 103.43 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 106.51 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 99.43 रुपये प्रति लीटर है. अगर बस्तर की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 98.23 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. कांकेर में पेट्रोल 103.59 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 96.56 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.49 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल औसतन 95.47 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

ये भी पढ़े: आज रायपुर में VP जगदीप धनखड़ और LS अध्यक्ष ओम बिड़ला, कल अमित शाह बताएंगे प्रभावी विधायक कैसे बने