न्यू ईयर से पहले Paytm ने 1000 एंप्लॉयज को किया कंपनी से 'OUT', जानें वजह

Paytm Lay Off: पेटीएम भारत की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी है और किसी भी भारतीय स्टार्टअप कंपनी में ये अब तक की सबसे बड़ी छटनी है. दरअसल, पेटीएम ने न्यू ईयर से पहले अपने 1000 से अधिक एम्पलाइज को तगड़ा झटका देते हुए जॉब से निकाल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पेटीएम ने न्यू ईयर से पहले अपने 1000 से अधिक एम्पलाइज को जॉब से निकाला.

Paytm LASHOUT ON EMPLOY: आज तक आपने तकनीक (Technique) के बढ़ते इस्तेमाल की कहानी सुनी थी और उसका नौकरी पर पड़ने वाले असर के बारे में भी ज्ञात था, लेकिन इसका असर ऐसे देखने को मिलेगा ये किसी ने नहीं सोचा था. साल 2023 में कई बड़ी टेक कंपनियों (Tach Company) और फिनटेक कंपनियों (Fintech Companies) में कर्मचारियों के लिए चुनौती पूर्ण समय देखने को मिला. खास तौर पर कंपनी से कर्मचारियों की छटनी के मामलों में कई सख्त कदम उठाए गए और इसी कड़ी में पेटीएम का भी नाम जुड़ा.

पेटीएम भारत की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी है और किसी भी भारतीय स्टार्टअप कंपनी में ये अब तक की सबसे बड़ी छटनी हैं. दरअसल, पेटीएम ने नए साल की शुरुआत से पहले ही अपने कर्मचारियों को तगड़ा झटका देते हुए 1000 से ज्यादा लोगों को जॉब से निकाल दिया है. हालांकि कंपनी ने इसका वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बहुत ज्यादा इस्तेमाल और उनके कर्मचारियों के खराब परफॉर्मेंस बताया है.

Advertisement

पेटीम ने क्यों की एम्पलॉयस की छटनी? 

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक,  पेटीएम अपने सभी बिजनेस को फिर से सेट अप कर रही है और उसमें लगे कॉस्ट को कम करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आने वाले समय में कई और लोगों को पेटीएम जॉब से निकाला जा सकता है. वहीं हाल ही में हुई छटनी में पेटीएम के तमाम यूनिट से लोगों को निकाला गया है. कंपनी पिछले 1 महीने से अपने कामकाज में बदलाव कर रही है. इस छटनी को साल 2023 की सबसे बड़ी छटनियों में से एक माना जा रहा है जो पहले कभी किसी फिनटेक कंपनी में देखी नहीं गई है.

Advertisement
Advertisement

खराब परफॉर्मेंस होने का दिया हवाला

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी दी है और जानकारी देते हुए बताया है कि हम अपनी कंपनी में काम की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए ऑटोमेशन को धीरे-धीरे शुरू कर रहे हैं. इससे हमें दो चीजों में प्रॉफिट होगा. पहले तो कंपनी की कास्ट में कमी आएगी और दूसरा कर्मचारियों के खर्चों में कटौती होगी. उन्होंने ये भी कहा है कि AI ने हमें हमारी अपेक्षा से ज्यादा रिजल्ट दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि पेटीएम पेमेंट्स के वजह से हम अगले साल 15000 से ज्यादा नए कर्मचारियों को भर्ती करेंगे.

भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने 28000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकला

जानकारी के अनुसार, इस साल भारतीय स्टार्टअप कंपनियों ने 28000 से भी ज्यादा लोगों को नौकरी से निकला है. इससे पहले साल 2022 और साल 2021 में भी लगभग 5000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था. वहीं स्टार्टअप कंपनी की बात की जाए तो बायजू और जेस्टमनी बंद होने के कगार पर है.

ये भी पढ़े : Kitchen Tips : मिनटों में बनाना चाहते हैं गाजर का हलवा तो, जाने शेफ सोनाली गुप्ता की ये रेसिपी