Coconut Production: नारियल उत्पादन में भारत बना दुनिया में नंबर वन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज बोले-पीएम मोदी के इस कदम से मिली ये सफलता

Coconut Production News Today: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारियल में होने वाली अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए आईसीएआर ने अनेक उपाय किए हैं. नई फसलें विकसित करने के साथ सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Coconut Production News: संसद के बजट सत्र (Budget Session 2025) की कार्यवाही चौथे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल (Question Hours in Parliment) के दौरान नारियल के उत्पादन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की नीति के कारण नारियल के उत्पादन में आज भारत नंबर एक बना है. 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में इसकी जानकरी देते हुए कहा कि मैं सांसद पार्थ सारथी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने नारियल से संबंधित प्रश्न पूछा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों की आय बढ़ाना है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि आज भारत नारियल उत्पादन में पीएम मोदी की नीति के कारण दुनिया में नंबर एक बन गया है.

153.29 लाख मीट्रिक टन हो रहा है नारियल का उत्पादन

उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि 2014-15 में नारियल का उत्पादन 140 लाख मीट्रिक टन था, जो अब 153.29 लाख मीट्रिक टन हो गया है. विश्व में हमारी उत्पादकता सबसे अधिक है. आंध्र प्रदेश में भी नारियल का उत्पादन होता है. इसे बढ़ाने की नीति के कारण आंध्र प्रदेश में उत्पादकता 11 मीट्रिक टन है. पिछले दिनों अनेक बीमारियों की शिकायत आई थी. नारियल विकास बोर्ड ने इसको नियंत्रित करने के लिए विभिन्न केंद्रीय संस्थान और अन्य संस्थानों के माध्यम से प्रबंधन के लिए आठ परियोजनाएं अनुमोदित की हैं.

उत्पादन बढ़ाने के लिए उठाए गए ये कदम

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारियल में होने वाली अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से निपटने के लिए आईसीएआर ने अनेक उपाय किए हैं. नई फसलें विकसित करने के साथ सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि फसल बीमा योजना में किसानों का विश्वास बढ़ता जा रहा है. इस बार किसानों के 14 करोड़ आवेदन आए हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. सरकार खुले मन से प्रयत्न करेगी कि किसानों को अधिकतम लाभ प्रदान क‍िया जा सके.

Mahakumbh Mela 2025: अदाणी समूह के सेवा कार्यों के लिए स्वामी ज्ञानानंद ने दिया साधुवाद, सराहना करते हुए कही ये बड़ी बातें
 

Advertisement