Budget से पहले आर्थिक सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने, देश में 48.75 प्रतिशत युवा नहीं है रोजगार के लायक

Economic Survey of India: आर्थिक सर्वे 2023-24 (Economic Survey 2023-2024) पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि देश के 51.25 प्रतिशत युवा ही रोजगार के लायक हैं. यानी दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर दो में से एक युवा अब भी रोजगार के योग्य नहीं है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Economic Survey of India Analysis: केंद्रीय वित्त  मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में आर्थिक सर्वे 2023-24 (Economic Survey 2023-2024) पेश की. इस दौरान वित्त मंत्री कई चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए.सबसे चौंकाने वाले आंकड़े युवा को लेकर हैं. दरअसल, वित्त मंत्री ने अपने सर्वे अनुमान में कहा है कि देश के 51.25 प्रतिशत युवा ही रोजगार के लायक हैं. यानी दूसरे शब्दों में कहा जाए तो हर दो में से एक युवा अब भी रोजगार के योग्य नहीं है. हालांकि, पिछले एक दशक में यह आंकड़ा 34 प्रतिशत से बढ़कर 51.25 प्रतिशत हुआ है. इस आंकड़े के बढ़ने की वजह सरकार की ओर से कौशल विकास प्रोग्राम 'स्किल इंडिया' को बताया गया है.   

हालांकि, सर्व में दूसरी ओर ये भी कहा गया है कि लेबर मार्केट इंडिकेटर्स में पिछले छह वर्षों में काफी सुधार हुआ है, जिसके कारण वित्त वर्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर घटकर 3.2 प्रतिशत रह गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वे 2023-24 में यह जानकारी संसद में दी गई.

Advertisement

इन क्षेत्रों में हैं इतने कामगार

सर्वे में बताया गया है कि भारत की अनुमानित वर्कफोर्स 56.5 करोड़ है. इसमें 45 प्रतिशत लोग कृषि, 11.4 प्रतिशत लोग मैन्युफैक्चरिंग, 28.9 प्रतिशत लोग सर्विसेज और 13 प्रतिशत लोग निर्माण क्षेत्र में रोजगार कर रहे हैं.

Advertisement

हर वर्ष करीब 78.51 लाख रोजगार की है आवश्यकता

सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बढ़ते हुए कार्यबल को रोजगार देने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को गैर-कृषि क्षेत्र में करीब 78.51 लाख रोजगार वार्षिक तौर पर पैदा करने की आवश्यकता है. सर्वेक्षण में कहा गया कि सरकार ने रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. साथ ही कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ावा दिया है.

Advertisement

सर्विस सेक्टर नौकरी पैदा करने में सबसे आगे

सर्वे में कहा गया है कि सर्विस सेक्टर नौकरी पैदा करने में सबसे आगे रहा है. सरकार द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिए जाने के कारण निर्माण क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़े हैं. संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या अनुमान के आधार पर भारत में काम करने योग्य आबादी (15 से 59 वर्ष) 2044 तक लगातार बढ़ती रहेगी.

ये भी पढ़ें- बजट की पाठशाला: उन कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझिए, जिसका जिक्र वित्त मंत्री करेंगी

सर्वे में कहा गया कि छोटी से मध्यम अवधि में नीतियों का फोकस नौकरी और कौशल विकास के अवसर पैदा करना, कृषि क्षेत्र की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना, एमएसएमई सेक्टर में रुकावटों की पहचान करना, कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट को बड़ा करना, असमानता को दूर करना और युवा आबादी के स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार करना है.

ये भी पढ़ें-नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच अब सामने आया बाबा बागेश्वर का फरमान, दुकानदारों को दिया ये अल्टीमेटम