Cyber Attacks on X: 'एक्स' यूजर को सोमवार को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक्स पर यूजर कुछ भी सर्च नहीं कर पा रहे थे. इसके पीछे क्या वजह थी, अब वह भी सामने आई है. दरअसल, एक्स पर साइबर अटैक हुआ था, जिसकी वजह से सारी सेवाएं ठप हो गई थीं. इस बात की जानकारी खुद 'एक्स' प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क 'एक्स' ने पोस्ट कर दी. बताया जाता है कि एक्स पर 6 घंटे में तीन बार हमला किया गया.
एक्स पर हर दिन होता है हमला
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक्स पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ, इसके पीछे के लोगों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था. या तो कोई बड़ा समूह या देश इसमें शामिल है. इसका पता लगाया जा रहा है. एक्स के डाउन होने की समस्या देशभर में देखने को मिली.
यूजर्स ने बताई ये बरेशानी
एक यूजर ने एक्स के डाउन होने पर लिखा कि क्या ट्विटर डाउन है? क्या किसी और को भी यह समस्या हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि कोई वास्तव में नहीं चाहता कि एक्स कामयाब हो. आश्चर्य है कि इसके पीछे कौन है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करता रहा ट्रेंड
एक्स के डाउन होने के बाद अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा करते हुए यूजर नजर आए. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सोशल मीडिया यूजर शिकायतें दर्ज करते हुए नजर आए.
निकाले जा चुके हैं कई पूर्व कर्मचारी
एक्स को अक्टूबर 2022 में मस्क ने अधिग्रहित किया था. एक्स को खरीदने के बाद मस्क की ओर से बड़े पैमाने पर छंटनी की गई थी. कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था.
बता दें कि अब एक्स सोशल मीडिया हैंडल पहले की तरह ही सर्चिंग कर रहा है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही हैं. हालांकि, एक्स के डाउन के बाद अभी भी सोशल मीडिया यूजर पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं. क्या सब कुछ ठीक हो गया है.