Budget 2025: वित्त मंत्री ने अपने पिटारे से देश के युवा और छात्रों के लिए खोले भंडार? यहां जानें किसे क्या मिला?

Budget 2025 For Youth and Students: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर कर दिया. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की. ऐसे में यहां जानते हैं देश के युवाओं और छात्रों के लिए क्या खास है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Budget For Youth and Students: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार, 1 फरवरी को आम बजट पेश कर कर दिया. इस बार के बजट से लोगों की कई उम्मीदें जुड़ी हैं. इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं की. ऐसे में यहां जानते हैं कि वित्त मंत्री ने 'बजट का पिटारा' से देश के युवाओं और छात्रों के लिए क्या निकला.

छात्रों को बजट के पिटारे से क्या मिला?

1. सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

2. शिक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये की लागत से AI उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा.

3. देश में ITI की संख्या भी इजाफा किया जाएगा.

4. मेडिकल एजुकेशन को भी बढ़ावा मिलेगा. दरअसल, मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान भी किया गया.

5. सरकार के 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी.

6. स्कूल और उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा.

युवा और छात्रों के लिए बड़े ऐलान

1. मेक इन इंडिया' को आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

2. लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को भी बढ़ावा देने पर फोकस रहेगा.

3. सरकारी स्कूलों में 50000 अटल टिंकरिंग लैब बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

4. 500 करोड़ रुपये के व्यय के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन की स्थापना की जाएगी.

5. जिज्ञासा, इनोवेशन और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

6. भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़े: Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा; यहां देखिए पूरी लिस्ट

Topics mentioned in this article