Sudesh Bhosale Exclusive: अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने की बताई वजह, किए रोचक खुलासे

Sudesh Bhosale With NDTV: सुदेश भोसले ने कहा कि मैं पिछले 45 साल से सुदेश भोंसले को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मेरी शुरुआत आर.डी बर्मन के गानों से हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BHOPAL NEWS

Sudesh Bhosale With NDTV: मध्य प्रदेश इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री की पहली पसंद बन चुका है. जहां हर दिन कोई ना कोई फिल्म या सीरीज की शूटिंग हो रही है. इसके अलावा बॉलीवुड के काफी सिंगर्स भोपाल में अपने लाइव शो करने के लिए आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर सुदेश भोसले (Sudesh Bhosale) अपने एक शो के लिए भोपाल आए. जहां उन्होंने NDTV से बात की और अपने करियर और अन्य बातों को लेकर काफी कुछ कहा.

क्या सुदेश भोंसले को पीछे छोड़ दिया? 

सुदेश भोसले ने कहा कि मैं पिछले 45 साल से सुदेश भोंसले को ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन मेरी शुरुआत आर.डी बर्मन के गानों से हुई थी. मैं काफी एक्टर्स की नकल करता हूं. मुझे खुद को अपनी आवाज का पता नहीं रहता. मैं इन दिनों ऐसे गाने गा रहा हूं, जिनमें मेरी खुद की आवाज हो. मैं अपने खुद की प्लेन भाषा में रिकॉर्डिंग कर रहा हूं.

अमिताभ बच्चन की मिमिक्री क्यों करते हैं? 

सुदेश भोसले ने आगे कहा कि मैंने जब भी काम किया यह नहीं सोचा कि मैं किसी एक्टर की नकल करूंगा. मैं 22 साल की उम्र में फिल्म के पोस्टर्स प्रिंट करता था. मैं एक पेंटर भी हूं. मैं पिताजी के स्टूडियो में उनकाे एसिस्ट करता था. इसके बाद 1979 में रेडियो पर मुझे जो भी गाना अच्छा लगता, मैं वो गाने लगता था. मुझे किसी ने बताया कि जब मैं एस.डी बर्मन का गाना गाता हूं तो मेरी वॉइस मैच होती है. मुझे लगा कि ऊपर वालों ने मुझे यह देन दी है. एक दिन मैंने किसी को देखकर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की. मेरे मित्रों सुनकर बहुत ही शॉक्ड हो गए थे. दोस्तों को खुश करने के लिए अमिताभ बच्चन और दूसरे एक्टर्स की नकल करता था.

'मुझे पार्टी में बुलाने लगे'

सिंगर ने आगे कहा कि लोगों ने मेरा टैलेंट देखकर मुझे पार्टी में बुलाना शुरू कर दिया. मैंने कुछ भी पहले से डिसाइड नहीं किया. मैं पेंटिंग करते-करते इस लेवल पर आया. एक दौर था जब मिमिक्री आर्टिस्ट बहुत होते थे. लेकिन पहली बार अमिताभ बच्चन, असरानी, सुनील दत्त, अनुपम खेर की आवाज मैंने स्टेज पर निकली थी. मेरी आवाज लोगों को आकर्षित करने लगी थी. इसके बाद लोग मेरी आवाज पसंद करने लगे. स्टेज पर काम मिलने लगा. मैंने फिल्म अजूबा में दो गाने गए. मेरी आवाज शशि कपूर को बहुत पसंद आई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 5 क्रांतिकारी किरदार जिन्होंने साबित किया कि पर्दे पर महिलाएं भी ला सकती हैं क्रांति