Bhopal News: भोपाल में वैसे तो प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां आपको ऐसे कई फेस देखने के लिए मिल जाएंगे. जिन्होंने अपना नाम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक रोशन किया है. आज के समय भोपाल फिल्म इंडस्ट्री का दूसरा हब बन चुका है. जहां आपको आए दिन कोई ना कोई फिल्म की शूटिंग होती हुई नजर आएगी. ऐसे ही भोपाल की श्वेता पाठक (Shweta Pathak) ने पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में भारत और भोपाल का प्रतिनिधित्व किया था. श्वेता पाठक एक जानी-मानी ज्वैलरी डिजाइनर हैं. श्वेता ने NDTV से बात की और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
पेरिस फैशन वीक का एक्सपीरियंस किया शेयर
श्वेता पाठक ने कहा कि पेरिस फैशन वीक में काम करना एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा. वहां बहुत खूबसूरत मॉडल्स थीं और बहुत बड़े-बड़े डिजाइनर थे. वहां क्लोथ से लेकर ज्वेलरी और काफी डिजाइनर थे. उनके बीच में खुद को देखना बहुत बड़ी फीलिंग थी. उन्होंने हमारे काम को भी बहुत सराहा. क्योंकि वहां ज्वैलरी डिजाइनर सिर्फ एक या दो ही थे. फ्रांस का थोड़ा सा मुश्किल मार्केट है. लेकिन हमारी ज्वेलरी जो भी मॉडल ने पहनी, लोग उसकी तारीफ कर रहे थे.
भोपाल से पेरिस तक का सफर
श्वेता ने आगे बताया कि मेरी हमेशा से कुछ अलग करने की कोशिश रहती है. खासकर वो चीजें जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचे. अगर मैं अपने काम की बात करूं तो साल 2019 में मुझे रकुल प्रीत द्वारा अवार्ड दिया गया. लेकिन जो इंटरनेशनल फैशन वीक होते हैं. उसमें ये बड़े सेलिब्रिटीज जाते हैं. श्वेता ने आगे नए लोगों को सलाह दी कि जो ज्वेलरी डिजाइनिंग पर काम करना चाहते हैं. उनको बहुत ही फोकस होकर काम करना पड़ेगा. क्योंकि आपके बीच में बहुत सारी प्रॉब्लम्स आएंगी. आज के जमाने में लोग शॉर्टकट ढूंढ रहे हैं. लेकिन आपको मेहनत से काम करना है. अगर आप अपने ड्रीम पर भरोसा करते हो तो आप सफल जरूर होंगे.
यह भी पढ़ें : 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का रोचक फर्स्ट लुक आउट, फॅमिली ड्रामा में है कॉमेडी का तड़का