बड़वानी : शिवराज की योजना के मुरीद हुए गोवा के CM, स्किल डेवलपमेंट के लिए SKY को बताया बेस्ट

कांग्रेस पर हमला करते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोग झूठे वादे करते हैं. हम झूठे वादे करते नहीं हम जो बोलते हैं उसे निभाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बड़वानी:

मध्यप्रदेश में इन दिनों बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा चल रही है. इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे शामिल हो रहे हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बड़वानी में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. उन्होंने मध्यप्रदेश की सीखो कमाओ योजना को कारगर बताते हुए कहा कि एमपी में शिवराज मामा ने युवाओं को कौशलवान बनाने की यह जो योजना शुरू की है, उसे सभी को अपनाना चाहिए.

मोदी-शिवराज की नीतियों को गिनाया, कांग्रेस को झूठा बताया

जन आशीर्वाद यात्रा में बड़वानी के सेंधवा पहुंचे गोवा के सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. सावंत ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की नीतियों की जमकर तारीफ की. वहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनजाति समाज के लिए किए गए कार्यों को भी गिनाया. कांग्रेस पर हमला करते हुए सावंत ने कहा कि कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोग झूठे वादे करते हैं. हम झूठे वादे करते नहीं हम जो बोलते हैं उसे निभाते हैं. जब प्रमोद सावंत से पूछा गया कि मध्य प्रदेश की ऐसी कौन सी योजना है जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और जिसे आप आप गोवा में भी लागू करना चाहेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल ही में शुरू की गई SKY यानी सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश की बेहतरीन योजनाओं में से एक है. यह युवाओं के लिए काफी अच्छी स्कीम है.

Advertisement

यात्रा के दौरान प्रमोद सावंत के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल समेत कई नेता मौजूद थे. यात्रा के बाद देर रात गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित भी किया.  मीडिया से बात करते हुए गोवा के सीएम ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने हमारा और पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया उससे मुझे विश्वास है कि हम यहां बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज कराएंगे. 

Advertisement