Read more!

'आप-दा से राहत, शॉर्ट सर्किट कर दिया...', दिल्ली में BJP की जीत के बाद PM मोदी का AAP पर अटैक

PM Narendra Modi Speech: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के बाद दिल्ली के लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि लोगों ने दिल्ली को एक दशक के आप-दा से मुक्त कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को जनता का जनादेश विकास, दूरदृष्टि और विश्वास के लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Delhi Election Result: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का (PM Narendra Modi Speech) बीजेपी मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया, वहीं आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्लीवासी भाजपा की जीत और आप-दा से राहत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं 'मोदी की गारंटी' पर विश्वास करने के लिए हर दिल्लीवासी का शुक्रिया अदा करता हूं, उन्होंने पूरे दिल से हमारा साथ दिया. मैं भाजपा के वादों पर लोगों के भरोसे का ऋणी हूं, विकास के रूप में इस कर्ज को चुकाऊंगा.”

बता दें कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे आए. इसमें बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 48 सीटों पर कामयाबी हासिल की. वहीं आप 22 सीटों पर ही सफल रही. इस चुनाव में सत्तरूढ़ आप के बड़े-बड़े चेहरों को हार झेलनी पड़ी है. खुद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीट नहीं बचा पाए. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों ने दिल्ली को एक दशक के आप-दा (आपदा) से मुक्त कर दिया है. भाजपा को जनता का जनादेश विकास, दूरदृष्टि और विश्वास के लिए है. दिल्ली के लोगों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे दिल्ली के असली मालिक हैं, उन्होंने उन लोगों को नकार दिया है जिन्होंने इसे अपनी संपत्ति माना. 

Advertisement

'दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म कर दिया'

पीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने शॉर्टकट की राजनीति को खत्म कर दिया है. 21वीं सदी में दिल्ली में जन्मे लोग भाजपा के सुशासन को देखेंगे. भाजपा ने हरियाणा में रिकॉर्ड बनाया, महाराष्ट्र में इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया और अब दिल्ली में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया. 

Advertisement

अफसोस है कि मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका नहीं मिला...

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे अफसोस है कि मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका नहीं मिला, अब आपने मुझे वह मौका दिया है. दिल्ली एक छोटा भारत है, यहां सभी राज्यों के लोग रहते हैं और सभी ने भाजपा को वोट दिया है. मैं विशेष रूप से पूर्वांचल के दिल्ली के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि मैं देश के उस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हूं. 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अयोध्या में भी शानदार जीत दर्ज की है मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव. दिल्ली ने तुष्टीकरण की राजनीति के बजाय संतुष्टि की राजनीति को चुना है. 

Advertisement

‘हड़ताल और आंदोलन की राजनीति के खिलाफ वोट'

पीएम ने कहा कि दिल्ली ने हड़ताल और आंदोलन की राजनीति के खिलाफ वोट दिया है, पुरानी सरकार ने केंद्र की कई कल्याणकारी योजनाओं को रोक दिया. मैं देश के पूर्वांचल क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के रूप में दिल्ली के मतदाताओं को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. एनडीए सरकारों ने अपने शासन वाले सभी राज्यों में विकास सुनिश्चित किया है, जिसके परिणामस्वरूप वे सरकारें सत्ता में वापस आ रही हैं. 

महिलाओं के लिए कही ये बात 

पीएम ने कहा कि महिला शक्ति ने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है; मैंने उनसे किए गए वादों को पूरा किया है, दिल्ली में फिर से ऐसा करूंगा. टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर, ओवरफ्लो करने वाले सीवर और प्रदूषित हवा दिल्ली की समस्याएं हैं; इसे भविष्य के लिए तैयार शहर बनाएंगे. आजादी के बाद पहली बार दिल्ली और आसपास के सभी राज्यों में भाजपा की सरकारें होंगी. 

‘लेकिन सबसे बेईमान पार्टी निकली...'

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली देश के सबसे बेहतरीन शहरी बुनियादी ढांचे की हकदार है, इस पर जल्द ही काम शुरू होगा. यमुना नदी को दिल्ली की पहचान बनाने का संकल्प लिया है; यह कठिन और समय लेने वाला है, लेकिन इसे पूरा करेंगे. आप बदलाव की राजनीति शुरू करने के वादे के साथ आई थी, लेकिन सबसे बेईमान पार्टी निकली. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पैदा हुई पार्टी (आप) सबसे भ्रष्ट निकली. मैं गारंटी देता हूं कि आप सरकार पर सीएजी की रिपोर्ट नई दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में रखी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में केजरीवाल के उम्मीदों पर जनता ने फेरा झाड़ू, बीजेपी को बंपर बहुमत