विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2023

MP Election : क्या मायावती ने कहा 'चाहे BJP जीत जाए लेकिन कांग्रेस नहीं'! BSP ने बताया इसे फेक

मायावती ने इस मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए लिखा "बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले."

MP Election : क्या मायावती ने कहा 'चाहे BJP जीत जाए लेकिन कांग्रेस नहीं'! BSP ने बताया इसे फेक

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की वोटिंग (Election Voting) से पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन सबके बीच एक मैसेज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो (BSP Supremo) मायावती (Mayawati) का संदेश भी जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में क्या है, आइए जानते हैं. 

पहले जानिए मायावती ने वीडियो में क्या कहा?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मायावती यह कहती हुई दिख रही हैं कि "कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी उम्मीदवार को अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए तो भी देंगे."

मायावती ने अपने अकाउंट से क्या पोस्ट किया?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है कि "एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व 'चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए' जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक. यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है. लोग सावधान रहें."

मायावती ने एक अन्य पोस्ट में लिखा "कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है."

इस संबंध में तीसरी पोस्ट शेयर करते हुए मायावती ने लिखा है कि "अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले."

BSP मध्यप्रदेश ने कहा फेक

बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि  "मायावती जी का भाजपा को वोट देने का एक फेक वीडियो वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो फेक है, सरासर ग़लत है और बहन जी के प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो पर आवाज एडिट करके पोस्ट किया गया है. इसको पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी गई है."

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर साधा निशाना, तो CM शिवराज ने कहा 'अहंकार की पराकाष्ठा!', कमलनाथ ने क्या बोला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close