Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP), दोनों ही दलाें के नेता एक-दूसरे पर सवालों और आरोपों की बौछार कर रहे हैं. आज मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का दौरा है. इस दौरे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जहां कांग्रेस को घेरा है वहीं प्रियंका गांधी से 9 सवाल करते हुए उनके जवाब भी मांगे हैं.
'फिर कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है आज फिर प्रियंका जी आ रही हैं'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से कांग्रेस को दिक्कत क्या है? राम तो रोम-रोम में बसे हैं...कांग्रेस बताए कि उसका दृष्टिकोण क्या है?"
वीडियो में CM यह कहते हुए दिख रहे कि "आज फिर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान सज रही है आज फिर प्रियंका जी आ रही हैं! मैं सबसे पहले तो प्रियंका जी से यही सवाल पूछना चाहता हूं कि भगवान राम और भगवान राम के मंदिर से आपको तकलीफ क्या है? कांग्रेस ने शिकायत की है चुनाव आयोग को कि भगवान राम के मंदिर के फोटो होडिंग लगाए जा रहे हैं. राम तो रोम रोम में बसे हैं, कभी आप राम को काल्पनिक बताते थे. भगवान श्री राम को जो करोड़ों-करोड़ लोगों के आराध्य हैं."
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज पूछे 9 सवाल कहा-साहस है तो दें जवाब
वहीं एक अन्य पोस्ट पर वीडियो शेयर करत हुए CM शिवराज ने सवाल पूछते हुए लिखा "प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें..."
वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैडम प्रियंका जी नई-नई बातें करने आ गई, झूठ का महा वचन पत्र फिर दे दिया कांग्रेस ने. मैं आज फिर पूछ रहा हूं साहस है तो जवाब दें.
1. गरीब बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को जो ₹1000 देते थे, कमलनाथ जी ने उसे क्यों बंद किया?
2. संबल योजना क्यों बंद की? गरीब बहन के पैसे देना बंद कर दिए?
3. बेटा बेटा-बेटी के जन्म के 12000, बच्चों के लैपटॉप क्यों बंद कर दिए?
3. बेटियों की शादी के क्यों पैसे नहीं दिए?
4. तीर्थ दर्शन योजना क्यों बंद की?
5. किसान सम्मान निधि की राशि के लिए किसानों की लिस्ट क्यों नहीं भेजी?
6. गरीबों के मकान जो प्रधानमंत्री जी ने भेजे थे, वापस क्यों कर दिए? प्रियंका जी जवाब देना पड़ेगा, कमलनाथ जी ने 2 लाख से ज्यादा मकान वापस कर दिए.
7. एक और बड़ा अपराध किया 2019 में जल जीवन मिशन लागू हुआ. हर गांव में हर घर में टोटी वाला नल लगाकर जल देने के लिए आपने महिलाओं के साथ अन्याय किया. जल जीवन मिशन शुरू ही नहीं किया और फिर कह रहे हैं.
8. आपने कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे, 4000 रुपये का एक पैसा भी दिया युवाओं को? फिर ठगने आ रहे हो.
9. सबका कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन वो भी नहीं किया.
अंत में CM ने कहा "पहले कांग्रेस यह स्वीकार करें कि हमने जो पहले वचन पत्र दिया था, वह झूठा था. हमने वादे पूरे नहीं किए. अब यह नया झूठ पत्र लेकर आ गए हैं. इन प्रश्नों का जवाब मैडम प्रियंका को देना पड़ेगा."
यह भी पढ़ें : Crime News : गूगल और यूट्यूब से सीखी ट्रिक, किडनैपिंग की धमकी दे नाबालिग ने मांगे ₹25 लाख, हुआ गिरफ्तार