MP Election 2023 : निशा का ऐलान- मैं चुनाव लड़ूंगी, कांग्रेस की सीमा ने कहा महिला को टिकट नहीं मिला तो कमलनाथ के मंच पर मुंडन करा लूंगी

Assembly Election 2023 : कांग्रेस द्वारा होल्ड की गई आमला विधान सभा सीट पर मनोज मालवे का नाम सामने आने के बाद महिला कांग्रेस ग्रामीण की जिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर बगावत पर उतर आयी हैं. उन्होंने कांग्रेस आला कमान को अपना फैसला बदलने का सुझाव दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बैतूल:

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) में टिकट को लेकर कांग्रेस (Congress) और (BJP), दोनों ही पार्टी में घमासान मची हुई है. इन दोनों ने ही पार्टी कुछ सीटें अभी भी होल्ड पर रखी हुई हैं, उन्हीं में से एक विधानसभा सीट बैतूल जिले की आमला है. ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस सीट को डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखा हुआ था. लेकिन टिकट मनोज मालवे को दे दिया. इसके बाद महिला कांग्रेस ग्रामीण की जिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर ने महिला को टिकट नहीं देने पर मुंडन कराने की बात कह दी. वहीं दूसरी ओर निशा बांगरे ने भी खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

रात को व्हाट्स ग्रुप में किया चुनावी ऐलान

मंगलवार को दिन भर मीडिया से दूर रहीं निशा बांगरे ने रात करीब दस बजे सोशल मीडिया ग्रुप 'अपना बैतूल' पर आकर ऐलान करते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी. निशा ने लिखा कि "मैं चुनाव लडूंगी. बुधवार, गुरुवार या शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी."

Advertisement

निशा का अपना बैतूल ग्रुप में किया गया मैसेज

इस्तीफा स्वीकार होने के बाद उनकी यह पहली प्रतिक्रिया थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने आमला विधानसभा की सीट निशा बांगरे के लिए होल्ड पर रखी हुई थी, लेकिन सोमवार शाम को कांग्रेस ने मनोज मालवे को अपना उम्मीदवार बना दिया.

अटकलों का दौर हुआ तेज

निशा के ऐलान के बाद राजनैतिक गलियारों में निशा बांगरे के चुनाव लड़ने और नहीं लड़ने के अलावा मनोज मालवे की टिकट बदले जाने की जमकर अटकले चलती रही हैं.

Advertisement

मुंडन कराने की चेतावनी

कांग्रेस द्वारा होल्ड की गई आमला विधान सभा सीट पर मनोज मालवे का नाम सामने आने के बाद महिला कांग्रेस ग्रामीण की जिला अध्यक्ष सीमा अतुलकर बगावत पर उतर आयी हैं. उन्होंने कांग्रेस आला कमान को अपना फैसला बदलने का सुझाव दिया है.  सीमा ने कहा है कि कांग्रेस अगर अपना फैसला नहीं बदलती है और निशा, मोनिका या उन्हें टिकट नहीं देती है तो वो कमलनाथ के मंच पर मुंडन करा लेंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने वाली कांग्रेस ने जिले की पांच विधान सभा में से एक भी सीट में महिला को टिकट नहीं दी है. 2018 के विधान सभा मे हारे उम्मीदवार मनोज मालवे दोबारा टिकट दिया. इसके अलावा सीमा अतुलकर का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जुआ सट्टा चलाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Elections: सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री तोमर से वीरेंद्र खटीक तक...आज MP में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित