विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2023

MP Election 2023 : CM शिवराज ने कहा- सुन ले मैडम प्रियंका गांधी जी, कमलनाथ जी हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे

Social Media में अपने वीडियो संदेश के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है. यह कांग्रेस थी जिसने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं के एक खानदान के स्मारक बनाए हैं.'

MP Election 2023 : CM शिवराज ने कहा- सुन ले मैडम प्रियंका गांधी जी, कमलनाथ जी हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (BJP & Congress) के दिग्गज नेता जमकर एक-दूसरे को खरी-खरी सुना रहे हैं. इस क्रम में आज मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रियंका गांधी और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex Chief Minister Kamalnath) पर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तल्ख भरे अंदाज में कहा- "कांग्रेस और कमल नाथ गरीब विरोधी, बहन विरोधी और आदिवासी विरोधी हैं.  प्रियंका जी और कमलनाथ जी सुन लीजिए हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे."

पहले सुनिए CM शिवराज ने क्या कुछ कहा?

'हम पांव में चप्पल पहना रहे हैं, तो तकलीफ उनके सीने में हो रही है' : CM शिवराज

सोशल मीडिया में अपने वीडियो संदेश के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है. यह कांग्रेस थी जिसने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया. टंट्या मामा हो, भीमा नायक हो, रघुनाथ शाह, शंकर शाह हो, रानी दुर्गावती हो, बिरसा भगवान हो हम स्मारक बना रहे हैं. कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं के एक खानदान के स्मारक बनाए हैं.

CM ने कहा 'यह कांग्रेस है जिसने मेरी गरीब आदिवासी बहने जो सबसे पिछड़ी जनजातियों में आती हैं. कहते हुए दर्द होता है तकलीफ होती है इन्होंने बैगा, भारिया, सहरिया तीनों के खाते में हम ₹1000 डालते थे हम 2017 से कांग्रेस ने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे बंद करने का पाप किया है.'

शिवराज सिंह चौहान आगे कहते हैं कि 'किसने आदिवासियों के साथ अन्याय किया. संबल योजना किसने बंद की... हम जूते-चप्पल इसलिए पहनाते थे कि नंगे पांव कोई बहन तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थी तब उसके पांव में कांटा चुभता था तो वह कांटा हमारे कलेजे में चुभता था. लेकिन अब हम पांव में चप्पल पहना रहे हैं. तो तकलीफ उनके सीने में हो रही है उनके मन में हो रही है. उन्हें जूते चप्पल पहनना अच्छा नहीं लग रहा है.'

'सुन ले मैडम प्रियंका गांधी जी, कमलनाथ जी...'

शिवराज सिंह चौहन अपनी बात को रखते हुए कहते हैं कि 'कमलनाथ जी जब सरकार में आए तो मेरे गरीब तेंदूपत्ता तोड़ने वाले भाइयों और बहनों के पांव में जूते - चप्पल पहनना बंद कर दिया पानी की कुप्पी देना बंद कर दिया. साड़ी देना बंद कर दिया. लेकिन अब हम दे रहे हैं तो तकलीफ हो रही है. कि यह आदिवासियों को क्यों दे रहे हैं तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को क्यों दे रहे हैं.'

सुन ले मैडम प्रियंका गांधी जी, कमलनाथ जी हम सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे. हमारे दिल में आदिवासी भाई बहनों के लिए तेंदूपत्ता तोड़ने वाले भाई और बहनों के लिए जगह है.

शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

'मामा चुपके से पैसा डालेगा..... हां मैं पैसा डालूंगा' : CM शिवराज

वीडियो संदेश में शिवराज सिंह आगे कहते हैं कि 'ट्वीट किए जा रहे हैं. मामा चुपके से पैसा डालेगा..... हां मैं पैसा डालूंगा. ऑनगोइंग स्कीम है कोई चलती हुई योजना बंद नहीं की जा सकती. लाडली बहना योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य है. खुशहाली है, जिंदगी है. पैसे डलेंगे आपको तकलीफ क्यों हो रही है.

CM ने कहा 'यह बात सही है कि चुनाव में कोई कार्यक्रम करके नहीं डाले जा सकते, लेकिन लाडली बहना के खाते में पैसे डलेंगे तो तुम्हें तकलीफ हो रही है.'

'कांग्रेस और कमल नाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है, आदिवासी विरोधी भी हैं'

अंत में शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि 'कांग्रेस की नीयत साफ हो गई है. जैसे जूते चप्पल देना बंद कर दिया था. जैसे संबल योजना बंद कर दी थी. जैसे बेटियों की शादी बंद कर दी पैसा ही नहीं दिया. जैसे बैगा, भारिया और सहरिया बहनों का पैसा बंद किया था. वैसे ही कांग्रेस अब लाडली बहन योजना बंद करने की तैयारी कर रही है. ये कांग्रेस और कमल नाथ तो बहन विरोधी भी है, गरीब विरोधी भी है, आदिवासी विरोधी भी हैं. यही हैं जिन्होंने स्वर्गीय शिवभानु सिंह सोलंकी जी और जमुना देवी जी को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.'

यह भी पढ़ें : जनता को पसंद नहीं आती ओवर एक्टिंग... CM शिवराज पर तंज कसते हुए क्या-क्या बोले कमलनाथ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close