MP Election 2023 : बीजेपी विधायक पंचूलाल का छलका दर्द, बगावती कदम बढ़ाते हुए खरीदा निर्दलीय पर्चा

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल (Madhya Pradesh Assembly Election) गरमा रहा है. इस बीच कहीं टिकट कटने के बाद विधायक (MLA) चुनावी आंसू बहा रहे हैं तो कहीं बगावती सुर अलाप रहे हैं. बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति (BJP MLA Panchulal) ने भी बगावती कदम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, उन्होंने निर्दलीय पर्चा भी खरीद लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रीवा :

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल (Madhya Pradesh Assembly Election) गरमा रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidate List 2023 Election) की सूची जारी के करने बाद अपने कार्यकर्ताओं के विराेध का सामना कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपने उम्मीदवारों की सूची आने के बाद (BJP Candidate List 2023 Election) अपने ही विधायकों से घिरती हुई नजर आ रही है. इस बीच कहीं टिकट कटने के बाद विधायक (MLA) चुनावी आंसू बहा रहे हैं तो कहीं बगावती सुर अलाप रहे हैं. बीजेपी विधायक पंचूलाल प्रजापति (BJP MLA Panchulal) ने भी बगावती कदम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, उन्होंने निर्दलीय पर्चा भी खरीद लिया है.

फूट-फूट कर रोए पंचूलाल, ऐसे सुनाया अपना हाल

टिकट कटने के बाद जब पत्रकारों ने विधायक पंचूलाल प्रजापति से यह सवाल किया कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे? तो इस पर पंचूलाल फूट-फूट कर रोए. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पन्नाबाई प्रजापति भी मौजूद थीं. तीन बार के विधायक पंचूलाल प्रजापति की पत्नी पन्नाबाई भी एक बार विधायक रह चुकी हैं. 

Advertisement

साजिश का लगाया आरोप

पंचूलाल ने पिछला चुनाव 18 हजार 530 वोट से जीता था, इसके बावजूद भी जब भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक का टिकट काट दिया साथ ही उनकी पत्नी को भी टिकट नहीं तो पंचूलाल ने कहा मेरे साथ साजिश हुई है. अब मैं या मेरी पत्नी चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement


मनगवां हो या देवतालाब हर जगह से जीते हैं पति-पत्नी

मनगवां विधानसभा क्षेत्र हो या देवतालाब विधानसभा जब भी जहां से भी इन पति-पत्नी को टिकट मिला है, इन्होंने चुनाव जीता है. एक बार जरूर पंचू लाल की पत्नी पन्नाबाई बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गई थीं. इसके बावजूद पिछले 25 सालों से इलाके में पंचूलाल और पन्नाबाई का दबदबा रहा है.

Advertisement
इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और रीवा जिले की मनगवां विधानसभा सीट से, उनकी जगह नरेंद्र प्रजापति को BJP ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 

पंचूलाल का दर्द- मैं तो मूल कार्यकर्ता हूं, दूसरी पार्टी से आए शख्स को मिला टिकट

पंचूलाल ने पत्रकारों के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी का मूल कार्यकर्ता रहा हूं. बाकी जिनको टिकट दिया है वे सब दूसरी पार्टी से आए हैं. मेरे साथ साजिश हुई है. साजिश का पता आज नहीं तो कल चल ही जाएगा. यह बताते हुए पंचूलाल फूट-फूट कर रोने लगे.

पंचूलाल ने बताया कि मैंने दो पर्चे कलेक्ट्रेट से खरीदे हैं, एक अपनी पत्नी पूर्व विधायक पन्नाबाई के नाम से भारतीय जनता पार्टी के लिए दूसरा निर्दलीय अपने लिए. अभी समय है शायद भारतीय जनता पार्टी मेरे बारे में विचार करे और मेरी पत्नी को टिकट दे दे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं निर्दलीय रूप से चुनावी मैदान में दिखूंगा.

पिछले चुनाव में पंचूलाल का प्रदर्शन ऐसा रहा 

2018 के चुनाव में पंचूलाल को 64 हजार 488 वोट मिले थे. उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की बबिता साकेत को 45 हजार 958 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बीएसपी (BSP) की शीला त्यागी रही थीं, उन्हें 11 हजार 969 वोट मिले थे. इस तरह पंचूलाल ने पिछला चुनाव 18 हजार 530 वोट से जीता था.

यह भी पढ़ें : Dussehra में तांत्रिक के जरिए जिन्न से बदलवाने जा रहा था ₹500-1000 के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा 47 लाख का जखीरा