Read more!

दिल्ली में बीजेपी की सुनामी के बाद AAP का ‘वनवास’ शुरू, कांग्रेस शून्य पर बरकरार

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) को पटखनी देते हुए 27 साल बाद अपनी सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया है. बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है, जबकि आप 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को पटखनी देते हुए बीजेपी 27 साल बाद अपनी सरकार यहां बनाने जा रही है. बीजेपी ने दिल्ली में दमदार तरीके से वापसी की है. सुनामी में पिछले एक दशक से सत्ता पर काबीज आप भगवा पार्टी की सुनामी के आगे ढेर हो गई. बीजेपी जहां 48 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है. वहीं आप 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. जबकि कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल पाया. 

बीजेपी की रणनीति के आगे आप के बड़े-बड़े दिग्गज फेल हो गए. खुद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए. वहीं मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक जैसे धुरंधरों को भी हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

27 साल बाद बीजेपी की वापसी 

दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. बीजेपी ने दिल्ली में पिछली सरकार 1993 में बनाई थी. पार्टी में अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किसे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाएगी.

Advertisement

किस सीट से कौन हारा कौन जीता 

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है. वह 3,186 वोटों से बीजेपी के प्रवेश सिंह वर्मा के हाथों हार गए. जबकि जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने 1,844 वोटों के अंतर से मात दी. 

वहीं कालकाजी सीट पर आप की वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री आतिशी ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हाराया. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आप के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी के उमंग बजाज ने हराया.कोंडली विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में आए नीरज बसोया ने आप के नरेश पहलवान को हराया. आप के एक और बड़े नेता सोमनाथ भारती को मालवीय नगर में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने हराया.

इसे भी पढ़ें- जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ? दिल्ली सीएम फेस की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे