भरोसा यात्रा : मंत्री कवासी लखमा ने कहा- बस्तर के आदिवासियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी कांग्रेस

गांधी जयंती के मौके पर प्रदेशभर में भरोसा यत्रा (Congress Bharosa Yatra) निकाली गई. कोंटा विधानसभा से उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दोरनापाल से बाइक रैली की शुरुआत की, जो जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आकर समाप्त हुई.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
सुकमा:

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस ने अपना अभियान (Congress Election Campaign) तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर प्रदेशभर में भरोसा यत्रा (Congress Bharosa Yatra) निकाली गई. कोंटा विधानसभा से उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दोरनापाल से बाइक रैली की शुरुआत की, जो जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आकर समाप्त हुई. यहां विशाल आम सभा का आयोजन कर प्रदेश कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता बाइक यात्रा में शामिल हुए.

घोषणा पत्र के 36 वादों में से 25 को किया पूरा : लखमा

सभा को संबोधित करते हूए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार (Congress Government) ने जनता के बीच भरोसा हासिल किया है. हमने घोषणा पत्र के 36 वादों में से 25 को पूरा किया है. 51 ऐसी योजनाएं दी हैं जिससे हर वर्ग को फायदा मिल रहा है. राशन कार्ड, स्वास्थ्य, किसानों, महिलाओं और युवाओं का जो विश्वास हमने अर्जित किया है उसे अब जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. 

कांग्रेस की भरोसा यात्रा के दौरान कवासी लखमा

सालों के बाद सुकमा जिले के संवेदनशील इलाकों में लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच रही हैं. 3 हजार बंद स्कूलों को खोलकर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने आदिवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया है. कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों को भरोसा बढ़ा है.

कवासी लखमा

उद्योग एवं आबकारी मंत्री

"एनएमडीसी को बेचकर युवाओं के सपनों को कुचल रही बीजेपी"

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि एनएमडीसी (NMDC) से बस्तर के युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) इसका निजीकरण ( Privatization) कर बस्तर (Baster) के सैकड़ों युवाओं के सपनों को कुचल रही है. बस्तर के आदिवासियों में इसको लेकर भारी नाराजगी और आक्रोश है. इसलिए आदिवासी समाज 3 अक्टूबर को बंद का आह्वान किया है.

कवासी लखमा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बस्तर आ रहे है उनका स्वागत है, लेकिन पिछले 9 सालों में बस्तर के हित में कोई उल्लेखनीय कार्य उन्होंने नहीं किया है.

कवासी लखमा आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी इस प्लांट के निजीकरण की घोाषणा नहीं करते हैं तो आदिवासी समाज बंद वापस लेगा. उद्योग मंत्री होने के नाते एनएमडीसी के निजीकरण के विरोध में विधानसभा में प्रस्ताव लाया था जिसका समर्थन भाजपा के बड़े नेताओं ने भी किया था. उसको भी केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया. कांग्रेस सरकार इसके लिए दोगुनी कीमत देने को तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल आज करेंगे 'स्वामी आत्मानंद कोचिंग' योजना का शुभारंभ, छात्रों को फ्री में दी जाएगी JEE-NEET कोचिंग

Topics mentioned in this article