बलरामपुर में 8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर 8 लाख रुपए का इनाम था. उसकी गिरफ्तारी के बाद बलरामपुर एसपी ने कार्रवाई की पूरी जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
गिरफ्तार नक्सली - सर्जुन यादव उर्फ पूतन यादव

छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. 3 साल से फरार चल रहे नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान नाम सर्जुन यादव उर्फ पूतन यादव के रूप में हुई है. सर्जुन को जशपुर जिले के भागलपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि वह बीते 3 साल से नक्सली संगठन में सक्रिय था.

CRPF जवानों पर हमले में था शामिल

गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी मिलिट्री कंपनी का सदस्य है. साल 2020 में CRPF जवानों पर फायरिंग करने और रक्षा बलों के आने-जाने वाले रास्ते पर ईडी प्लांट करने की साजिश में वह शामिल था. फायरिंग की घटना में CRPF का एक जवान घायल हुआ था. इस घटना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वह फिर भाग गया था.

3 साल से फरार था इनामी नक्सली

गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2021 में पुलिस की गिरफ्त से भाग गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके ऊपर 8 लाख का इनाम घोषित किया था. तब से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी. इस दौरान नक्सली 3 साल से ईआरबी कंपनी में रहकर सक्रिय रूप से काम करता था.

पुलिस अधिकारी

पुलिस गिरफ्त से भागने के बाद वर्ष 2021 से वह जशपुर जिले के भागलपुर में किराये के मकान में परिवार सहित छुपकर रहता था. इसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिलते ही टीम गठित कर फरार नक्सली की घेराबंदी करते हुए गिरफ्त में लेने की योजना बनाई गई. इसके बाद पुलिस टीम को नक्सली को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली. नक्सली के पास से पुलिस ने तलवारनुमा हथियार जब्त किया है.

Advertisement

2018 में नक्सली संगठन में हुआ था भर्ती

कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि सर्जुन 2018 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पैसों का लालच देकर भर्ती कराया गया था. लेकिन वह कुछ दिनों के बाद वहां से भाग निकला. जिसके बाद वह तमिलनाडु, महाराष्ट्र, रांची और जशपुर में छिप कर रह रहा था.