@Insta/tsangha17

पिता चलाते हैं टैक्सी, जानिए कौन हैं ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में शामिल हुए तनवीर संघा

@Insta/tsangha17


तनवीर संघा को दक्षण अफ्रीका, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और वनडे विश्व कप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. 

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा के पिता सिडनी में कैब ड्राइवर हैं. तनवीर के पिता जालंधर के पास रहीमपुर के रहने वाले हैं. वो 1997 में ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा ने अपनी गेंदबाजी के सबको प्रभावित किया है और इसके दम पर वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में कम घरेलू मैच खेलकर भी जगह बनाने में सफल हुए हैं.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में कमला की गेंदबाजी की थी और वो टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा ने भले ही घरेलू क्रिकेट कम खेला हो, लेकिन उन्होंने बिग बैश लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा ने 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 37 विकेट हासिल किए हैं. तनवीर बीते सितंबर से चोट के चलते मैदान से दूर हैं.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा को कॉफ्स हार्बर में घरेलू मैच के दौरान में पीठ में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला.

@Insta/tsangha17

तनवीर संघा को फरवरी 2021 में न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था.

@Insta/tsangha17

इसके अलावा तनवीर संघा को उसी साल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में रखा गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला.

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here