Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

मध्य प्रदेश के रहने वाले ऑलराउंडर अरशद खान को IPL के साल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अन्केप्ड खिलाड़ी के तौर पर 20 लाख में खरीदा था. 

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

शुरुआत में अरशद बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. लेकिन, एक डिवीजन मैच में नई गेंद से बॉलिंग की और यहीं से उनके ऑलराउंडर बनने की शुरुआत हो गई.

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

अरशद के पिता महीने में केवल 15 हजार कमाते थे, लेकिन बेटे को 16 हजार रुपये की क्रिकेट किट खरीदकर उसके सपनों को फिर से नई उड़ान दी. 

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

साल 2017-18 में अरशद अंडर- 23 टीम का हिस्सा बने. इसके बाद 2022 में वह रणजी टीम में शामिल हुए हैं. साल 2020 में BCCI द्वारा आयोजित  U-23 वीके नायडू स्पर्धा में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया.

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

अरशद ने 2019-20 सीके नायडू U-25 ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. 35 डिसमिसल के साथ वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि उन्होंने 400 रन भी बनाए थे.

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. रोहित ने 2023 IPL में सभी को चौंकाते हुए अर्जुन तेंदुलकर की जगह पर अरशद खान को मौका दिया।

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 


जुनून इतना था कि अरशद खान सिवनी से जबलपुर मैच खेलने के लिए 300 किलोमीटर की दूरी तय करता था. हालांकि, समय पर पहुंचने के लिए उसे रात के 3 बजे अपने घर से निकलना पड़ता था. 

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

मध्य प्रदेश के रहने वाले 25 साल के अरशद के पास घरेलू क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है, उन्होंने सिर्फ तीन लिस्ट ए मैच खेले हैं.

Image Credit: @Instagram/arshadkhan20_ 

IPL में अरशद ने अपना  डेब्यू RCB के खिलाफ अप्रैल 02, 2023 में किया था.

और कहानियाँ देखें

मध्य प्रदेश में जन्में भारतीय क्रिकेटर कुलदीप सेन पर एक नज़र 

Click Here