(Photo-X, Content-Priya Sharma)
'कुश्ती जीत गई , मैं हार गई' विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास... जानें कैसा रहा wrestling करियर
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में डिसक्वालीफाई होने के बाद यह फैसला लिया.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश फोगाट ने X पर लिखा, 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई'.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश ने आगे लिखा, 'माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब.'
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश फोगाट ने लिखा-अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त को विनेश फोगाट ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रची थी.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को गोल्ड मेडल मैच से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
50 किलो फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हराया था.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
बता दें कि पहली बार किसी भारतीय पहलवान ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश फोगाट तीन बार की ओलंपियन रह चुकी हैं. वो सबसे पहले ओलंपिक में रियो 2016 में नजर आईं थी. इसके बाद वो टोक्यो 2020 और अब पेरिस 2024 में खेलीं.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन-तीन गोल्ड मेडल अपने नाम की.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
विनेश ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल की थी, जो उनके करियर का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब था.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
इसके बाद 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
इसके अलावा विनेश के नाम एक एशियन गेम्स गोल्ड मेडल भी है.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता था.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
हालांकि विनेश का रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी मेडल जीतने का सपना टूट गया था.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
दरअसल, 2016 में अंतिम 8 में चीन की सुन यानान का सामना करते हुए विनेश को पहले पीरियड के मध्य में दाहिने घुटने में चोट लग गई थी.
(Photo-X, Content-Priya Sharma)
टोक्यो 2020 में महिलाओं की 53 किग्रा में विनेश फोगट ने जीत के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़े
मानसून में हरियाली-पहाड़-झरनों- बादल का आनंद लेना है तो MP के इस जगह को जरूर करें एक्सप्लोर
Click Here