@Instagram/pravinamre

सचिन से भी बड़ा बल्लेबाज कहा गया, फिर भी 1 साल में करियर खत्म


@Instagram/pravinamre


होम कंडीशन में रन बनाने वाले काफी बल्लेबाज होते हैं. लेकिन बल्लेबाज की तारीफ तभी होती है जब वह विदेशी पिच पर अपना जलवा दिखाए.


@Instagram/pravinamre

आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज के बारे में जिन्होंने विदेशी धरती पर रन बनाकर सुर्खियां बटोरी. इस बल्लेबाज का नाम है प्रवीण आमरे.  प्रवीण दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज थे. 


@Instagram/pravinamre

उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की तरह रमाकांत आचरेकर से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखीं थी. 


@Instagram/pravinamre

आमरे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 86 मैच खेले और 48.86 की Average से 5,815 रन बनाए. आमरे ने भारत के लिए नवंबर 1991 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. 


@Instagram/pravinamre

इसके बाद उन्हें कभी टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे मैच खेले. वही भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में आमरे ने 425 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 42.50 रहा



@Instagram/pravinamre

रिटायरमेंट लेने के बाद प्रवीण आमरे कोच बन गए. 2012 में जब उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने U-19 वर्ल्ड कप जीता था तब आमरे ही कोच थे. 


@Instagram/pravinamre

हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सैमसन कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने 19 गेंदों में केवल 9 रन ही बनाए थे. 


@Instagram/pravinamre

बाद में मुंबई के भी कोच बने. IPL से भी उनका जुड़ाव रहा है. पहले वे पुणे वॉरियर्स के असिस्टेंट कोच बने. फिर दिल्ली कैपिटल्स के टैलेंट स्काउट बन गए. 


@Instagram/pravinamre

आमरे MI की टैलेंट स्काउट टीम का हिस्सा भी रहे. हाल फिलहाल में DC के साथ हैं. उन्हें कई क्रिकेटर्स की बैटिंग सुधारने का Credit भी जाता है. इनमें सुरेश रैना, रहाणे, पृथ्वी शॉ और श्रेयस जैसे नाम शामिल हैं.

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here