@Instagram/tamimofficial

तमीम इकबाल ने छोड़ी वनडे टीम की कप्तानी

Image Credit: PTI

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले तमीम इकबाल प्रधानमंत्री शेख हसीना के समझाने के बाद संन्यास का अपना फैसला भले वापस ले लिया हो. 

Image Credit: PTI

लेकिन अब उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने नजमुल हुसैन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया.

@Instagram/tamimofficial

दरअसल 34 वर्षीय तमीम इन दिनों अपनी पीठ की तकलीफ से जूझ रहे हैं और वह इस कड़ी में अपना वर्कलोड मैनेजमेंट कम करना चाहते हैं. 

@Instagram/tamimofficial

इसलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनकी पीठ की यह समस्या गंभीर हो रही है.

@Instagram/tamimofficial

वनडे वर्ल्ड कप से पहले इसे दुरुस्त करने के लिए उन्होंने एशिया कप से भी अपना नाम वापस ले लिया है.


@Instagram/tamimofficial

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने तमीम ने बताया, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेरी जलाल यूनुस और नजमुल हसन से साथ एक खास मीटिंग हुई है. 

@Instagram/tamimofficial

हमने इस मीटिंग में यह चर्चा की थी कि आगे क्या होना है. मैं आज बांग्लादेश की वनडे टीम से अपनी कप्तानी छोड़ रहा हूं. 

@Instagram/tamimofficial

मैंने इंजेक्शन लिए हैं लेकिन ये ट्रीटमेंट लगभग फेल हुए हैं. मैंने अपनी समस्याओं के बारे में बात की है. और मैंने हमेशा टीम के बारे में पहले सोचा है.'

और कहानियाँ देखें

MP का ऐसा खिलाड़ी जिसने IPL 2023 में अर्जुन तेंदुलकर को किया था रिप्लेस 

Click Here