@Insta/olympianrenuka
रेणुका यादव: छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन
@Insta/olympianrenuka
हॉकी की नर्सरी से निकले वाली रेणुका यादव छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन है. रेणुका 2016 रियो ओलंपिक में टीम का हिस्सा थीं.
@Insta/olympianrenuka
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में बेहद गरीबी में पली बढ़ी रेणुका यादव ने कठिन परिश्रम के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी.
@Insta/olympianrenuka
रियो ओलंपिक में भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही, रेणुका ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था.
@Insta/olympianrenuka
रेणुका के पिता डेयरी चलाते थे जबकि उनकी मां उसी काम में मदद करती हैं. रेणुका अपनी मां के साथ घर-घर जाकर दूध बेचती थी.
@Insta/olympianrenuka
रेणुका यादव ने स्कूल से हॉकी खेलना शुरू किया था. स्कूल के टीचर ने जब उनके हॉकी खेलना को लेकर पूछा तो उन्होंने हां कह दिया था.
@Insta/olympianrenuka
रेणुका यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर 2009 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ग्वालियर में प्रवेश मिला था.
@Insta/olympianrenuka
इसके बाद रेणुका यादव की उड़ान रूकी नहीं और उनका चयन जूनियर महिला हॉकी टीम में हुआ. 2013 में उनका चयन सीनियर हॉकी इंडिया टीम के कैंप में हुआ.
@Insta/olympianrenuka
रेणुका यादव ने अमेरिका दौरे पर कनाडा के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया था
और कहानियाँ देखें
मंसूर अली खान पटौदी: एक आंख से देता था दिखाई, बना दिया फिर भी रिकॉर्ड
Click Here