Content Credit- Ambu Sharma
Image Credit: Social Media
28 लाख करोड़ रुपये समूह वाली कंपनी के मालिक थे रतन टाटा, पर रहते थे इतनी सादगी से
रतन टाटा का जीवन दर्शन सादगी और विनम्रता पर आधारित रहा है.
टाटा समूह वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा समूह है, जिसका संयुक्त बाजार मूल्य 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो अडानी और अंबानी से कहीं अधिक है.
अपनी सादगी के लिए पहचाने जाने वाले रतन टाटा मुंबई स्थित अपने आवास ‘बख्तावर' या ‘कैबिन्स' में रहते थे.
दोनों ही मुंबई के सबसे आलीशान घरों में से हैं.लेकिन इन दोनों में काफी अंतर है.
रतन टाटा का घर 'बख्तावर' बहुत बड़ा घर है. इसके इंटीरियर में सादगी का पूरा ख्याल रखा गया है.
Image Credit: NDTV/Dev Shrimali
उनके इस घर में हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है और सजावट बहुत ही कम है.
रतन टाटा का मानना है कि 'कम ही अधिक है'और यह उनके घर के डिजाइन में साफ तौर पर दिखाई देता है.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here