Content Credit-Priya Sharma/NDTV

Image Credit: NDTV

71वें पायदान, 6 मेडल... जानें पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के किस खिलाड़ी को कौन से खेल में मिला पदक

Photo Credit-x/@Olympics

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के 'महाकुंभ' ओलंपिक 2024 का 11 अगस्त को समापन हो गया. 

Photo Credit-x/@Olympics


ओलंपिक 2024 समापन समारोह रात 12.30 बजे पेरिस के स्टेडियम में आयोजित हुआ. 

Photo Credit-x/@Olympics


समापन समारोह में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज शामिल हुए.

Photo Credit-x/@Olympics

समापन समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया.

Photo Credit-x/@realmanubhaker

समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे.

Image Credit: NDTV

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 71वें पायदान पर रहा.

Image Credit: NDTV

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत 71वें पायदान पर रहा.

Image Credit: ndtv

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में 6 मेडल आए हैं, जिसमें से एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Photo Credit-x/@realmanubhaker

पिस्टल क्वीन मनु भाकर के नाम पेरिस ओलपिंक में 2 ब्रॉन्ज मेडल रहा. उन्होंने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में मेडल जीता.

Photo Credit-x/@realmanubhaker

इसके अलावा मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

Photo Credit-x/@kabir521521

स्वप्निल कुसाले के नाम भी ब्रॉन्ज मेडल रहा. उन्होंने 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में ये पदक हासिल किया. 

Photo Credit-x/@LoyalSachinFan

भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. 

Photo Credit-x/@Neeraj_chopra1

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Photo Credit-x/@sachin_rt

पहलवान अमन सहरावत कुश्ती के 57 किलोग्राम कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

और कहानियाँ देखें

Neeraj Chopra, Paris Olympics: टोक्यो में गोल्ड, पेरिस में सिल्वर...
कैसा रहा नीरज चोपड़ा का सफर 

Click Here