Image Credit: Insta/viveksagar8910

नवरात्रि का आज छठा दिन, ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, रोग-शोक-भय का होगा नाश

Image Credit: Insta/viveksagar8910


नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मां दुर्गा का ये स्वरूप अत्यंत चमकीला और भास्वर है और वो ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मां कात्यायनी की चार भुजाएं हैं, इनमें से दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभयमुद्रा में है. वहीं नीचे वाला हाथ वरमुद्रा में है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


जो मां दुर्गा का ही एक स्वरूप है और देवी को कात्यायन ऋषि की पुत्री होने के कारण कात्यायनी नाम से जाना जाता है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मां कात्यायनी को लाल रंग अतिप्रिय है. इस छठे दिन लाल रंग के गुलाब का फूल मां को अर्पित करें.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


मां कात्यायनी को शहद या मीठे पान का भोग लगाना बेहद शुभ माना गया है. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


ऐसा माना जाता है कि इससे व्यक्ति को किसी प्रकार का भय नहीं सताता है और रोग-शोक का नाश होता है.

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here