@Instagram/prachiply

MP की बेटी जिन्होंने पैरा वर्ल्‍ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा था इतिहास 

@Instagram/prachiply


टोक्‍यो पैरालंपिक में दम दिखाने के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बेटी प्राची यादव ने पैराकैनो विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा था. 

@Instagram/prachiply


मध्य प्रदेश की प्रतिभाशाली  पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में हुए पैराकैनो विश्व कप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. 

@Instagram/prachiply


प्राची ने महिलाओं के 200 मीटर वीएल-2 इवेंट में ये उपलब्धि हासिल की थी. प्राची कैनोइंग में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं थी. 

@Instagram/prachiply


प्राची ने 1:04.71 सेकंड्स की टाइमिंग के साथ ब्रॉन्ज पदक पर कब्जा जमाया था . कनाडा की ब्रिआना हेनेसी प्राची से आगे रही और 1:01.58 सेकंड की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था. 

@Instagram/prachiply


आपको बता दें की  इससे पहले प्राची ने टोक्‍यो पैरालंपिक में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर कीर्तिमान रचा था. 

@Instagram/prachiply


 भारतीय पैरा कैनो टीम ने राजधानी भोपाल के छोटे तालाब पर प्रशिक्षण लिया था. यहां उन्हें मुख्‍य कोच मयंक ठाकुर के मागदर्शन में लगभग एक माह तक कठोर प्रशिक्षण किया था. 

@Instagram/prachiply


 हालांकि, भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) और भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग एसोसिएशन ने भी इस प्रशिक्षण के लिए खासा सहयोग दिया था. 

@Instagram/prachiply


प्राची के कोच मयंक ठाकुर ने कहा कि प्राचीं ने बहुत मेहनत की है, ग्‍वालियर से भोपाल आने के बाद उसन अपना पूरा ध्‍यान खेल पर फोकस किया था.

और कहानियाँ देखें

रेणुका यादव: छत्तीसगढ़ की पहली महिला ओलंपियन

Click Here