फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
डबरा से BJP ने इमरती देवी को बनाया प्रत्याशी, जानें कैसा रहा इनका राजनीतिक सफर?
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
बीजेपी ने इमरती देवी को डबरा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इमरती देवी का जन्म 14 अप्रैल 1975 को दतिया के ग्राम चरबरा में हुआ था.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इमरती देवी हायर सेकेंड्री तक शिक्षा हासिल की है.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इमरती देवी साल 1997-2000 तक जिला युवा कांग्रेस कमेटी ग्वालियर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रही.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
साल 2002-2005 तक जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री और किसान कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री थीं.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
साल 2004-2009 तक जिला पंचायत ग्वालियर की सदस्य, कृषि उपज मंडी ग्वालियर की संचालक और सदस्य रहीं.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
साल 2005 में वह ब्लॉक कांग्रेस डबरा की अध्यक्ष रहीं. इमरती देवी वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुईं.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
साल 2008 से 2011 तक पुस्तकालय समिति की सदस्य और साल 2011 से 2014 तक महिला व बालक कल्याण संबंधी समिति की सदस्य रहीं.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इमरती देवी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भिंड दतिया सीट से लोकसभा की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के बागी और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े डॉ. भागीरथ प्रसाद से हार का मुंह देखना पड़ा था.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
इमरती देवी ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी.
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
सियासी उलटफेर के बाद साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुईऔर शिवराज सरकार में मंत्री बनीं.
Photo Credit: @BharatBjp11
फोटो क्रेडिट-फेसबुक-Imarti Devi
उपचुनाव में डबरा सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में उतरी थीं, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
और कहानियाँ देखें
एक बार जरूर करें MP की इन लजीज डिशेज़ को ट्राई
Click Here